राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास में कृभको द्वारा वृहद फसल संगोष्ठी आयोजित

27 जुलाई 2023, देवास: देवास में कृभको द्वारा वृहद फसल संगोष्ठी आयोजित – कृभको द्वारा वृहद फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कृषक भारती सेवा केंद्र सिया देवास पर किया गया। कार्यक्रम में 624 किसानों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का सीकर राजस्थान से लाइव उद्बोधन किसानों द्वारा देखा और सुना गया। जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का राष्ट्र को समर्पण एवं पीएम सम्मान निधि हस्तांतरण किया गया। इसके पश्चात फसल संगोष्ठी आयोजित की गई । कृभको की लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। कृषि विजन के बारे में विस्तार से बताया। कृषक भारती सेवा केंद्र सिया देवास से किसानों को वर्षभर खाद आपूर्ति करने के लिए कृभको का आभार व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया द्वारा जिले में चलाई जा रही शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर द्वारा कृभको का संक्षिप्त परिचय दिया। कृभको के डीजीएम द्वारा कृभको के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री महेश पाटीदार द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं  के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री शिवराज सिंह गोहिल द्वारा किसानों को खेती किसानी की योजनाओं की जानकारी दी गई । 

इस कार्यक्रम में जेआर कोऑपरेटिव उज्जैन डिवीजन श्री एम.के. दीक्षित, डीजीएम कृभको डॉ राजीव कुमार, जी.एम. अपेक्स बैंक भोपाल श्री के.टी. सज्जन, कृषि अधिकारी श्री आर.पी. कनेरिया, डीआर कोऑपरेटिव श्री परमानंद गोडरीया, केवीके वैज्ञानिक डॉ ए.के. बड़ाया, सीईओ डीसीसीबी देवास श्री पीएस पुरी , वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर श्री जी.पी. शर्मा, डॉ मनीष चौहान, श्री जयप्रकाश पाटीदार, कृषक श्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्‍य किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार पाटीदार क्षेत्रीय प्रतिनिधि देवास एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक कृभको डॉ मनीष चौहान, भोपाल द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements