राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला स्तरीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित

15 फ़रवरी 2025, इंदौर: जिला स्तरीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित – पशु कल्याण जागरूकता माह के अंतर्गत गत दिनों  इंदौर जिले के ग्राम पंचायत अकवी विकासखंड महू में जिला स्तरीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि स्थाई समिति इंदौर के अध्यक्ष श्री दिनेश चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष महू श्री सरदार सिंह मालवीय, उपाध्यक्ष श्री बीरबल सिंह डाबर आदि उपस्थित थे।

शिविर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय महू के डीन डॉ. बी. पी. शुक्ला, डॉ. पवन माहेश्वरी, डॉ. अशोक पाटिल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं  इंदौर डॉ. शशांक जुमड़े, प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ. राकेश सिसोदिया ने उपस्थित पशुपालकों की शंकाओं का समाधान किया एवं उन्हें पशुपालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।

शिविर में 168 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर में 276 बकरियों एवं 5 अन्य पशुओं का भी उपचार किया गया। शिविर में 305 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। मंच का संचालन डॉ. सी. एस. डाबर ने किया तथा शिविर में उपस्थित सभी का आभार डॉ. विवेक शर्मा ने व्यक्त किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements