छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रॉप सर्वें शुरू
14 सितम्बर 2024, भोपाल: छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रॉप सर्वें शुरू – छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रॉप सर्वें शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बलौदाबाजार तहसील को चुना गया है। इस सर्वें के अंतर्गत पटवारी और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी खेतों में जाकर डिजिटल रूप से फसल का सर्वें करेंगे। इसके लिए एक ऐप विकसित किया गया है, जिसमें खेत की स्थिति, खसरा नंबर, मालिक का नाम और फसल आदि की जानकारी अपलोड की जाएगी।
इसके साथ ही सिंचित और असिंचित फसल की जानकारी भी मिल सकेगी। यह डिजिटल क्रॉप सर्वें उन्हीं गांवों में किया जाएगा, जहां जियो-रिफ्रेसिंग का द्वितीय चरण का कार्य संपादित हो चुका है। इस सर्वें के लिए पटवारी और राजस्व निरीक्षक को प्रशिक्षण दिया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: