राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले के शेष किसान ई.के.वाय.सी. और बैंक खातों से आधार लिंक कराएं

23 अगस्त 2023, देवास: देवास जिले के शेष किसान ई.के.वाय.सी. और बैंक खातों से आधार लिंक कराएं – अधीक्षक भू-अभिलेख देवास ने बताया कि जिले के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 15 वीं किश्त जल्‍द प्राप्त होना संभावित है। किन्तु जिले में अभी भी 14 हजार 747 किसानों ई.के.वाय.सी. होना शेष है। जिले में 08 हजार 695 किसान ऐसे हैं, जिनके आधार लिंकिंग बैंक खातो से होना शेष है।

जिन किसानों ने ई.के.वाय.सी. व आधार लिंकिंग बैंक खातों से करवा लेते हैं, उन्‍हें पी.एम. सम्मान निधि प्राप्त होगी। ऐसे किसान जिनके आधार लिकिंग में समस्या आ रही है। वे अपना खाता पोस्ट ऑफिस में यदि खुलवा लेते हैं, तो उन्‍हें पोस्ट ऑफिस खाते में पी.एम.सम्मान निधि की राशि प्राप्त हो सकेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements