State News (राज्य कृषि समाचार)

बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Share

28 नवम्बर 2023, इंदौर: बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट – बेमौसम बारिश से मध्यप्रदेश में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24  घंटो के दौरान नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभागों के जिलों में कई जगह, इंदौर, उज्जैन, सागर और ग्वालियार संभागों के जिलों में कुछ जगह और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई।  शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

उल्लेखनीय है कि गत 26 -27 नवंबर  के दरमियान पूर्वी मध्यप्रदेश में तो कम लेकिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के रामा में सर्वाधिक 110.3 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई थी , जबकि बड़वानी जिले के  निवाली  में 109.0 , सेंधवा 107.0 ,पानसेमल 103.0 , राजपुर 97.0 , चाचरियापाटी 93.0 , बड़वानी 85.0 , वरला 77.2 , पाटी 73.0 , मिमी अंजड़  66.0 , ठीकरी 60.5 ,वर्षा दर्ज़ की गई थी। रानापुर ( झाबुआ ) 91.0 ,झाबुआ एडब्ल्यूएस -82.2 , पेटलावद  62.2 ,जोबट 57.4 ,थांदला  51.6 ,खरगोन एडब्ल्यूएस , महेश्वर 76.0 ,-84.0 ,भगवानपुरा 72.0 , झिरन्या 66.0 , भीकनगांव 66.0 ,गोगांवा 65.0 ,कसरावद 58..0,उदयगढ़ (अलीराजपुर )78.4 ,कट्ठीवाड़ा 73.0 ,सोंडवा 65.0 ,भाभरा 65.0 ,कुक्षी ( धार ) 74.0 ,पीथमपुर 60.0 ,गंधवानी 53.0 , सरदारपुर 52.3 ,मनावर  52.0 ,धार 50.1 ,बड़नगर (उज्जैन ) नागदा 50.0 और इंदौर में  50.8  मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई थी।
जबकि आज 28 नवंबर की प्रातः तक हुई वर्षा के आंकड़ों के अनुसार 20 मिमी से अधिक वर्षा वाले शहर इस प्रकार हैं।  

पूर्वी मध्य प्रदेश – परासिया ( छिंदवाड़ा )  62.2 , उमरेठ 61.2 , तामिया 60.0 , अमरवाड़ा 55.0 , मोहखेड़ा 40.0 , जुन्नारदेव 34.6 , छिंदवाड़ा 34.2 ,चाँद 33.0 ,हर्रई 20.0 ,सिवनी  34.6 ,लखनादौन 22.4 ,बरघाट 22.3 , देवरी ( सागर ) में 30.0 वर्षा दर्ज़ की  गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – घोड़ाडोंगरी ( बैतूल ) 62.0 , मु लताई 53.0 , प्रभातपट्टन 44.5 ,आठनेर  42.3 , बैतूल 40.6 , भैंसदेही 37.0 ,भीमपुर  35.0 ,आमला 26.0 ,चिचोली 25.0 , शाहपुर 24.0 , बुरहानपुर 36.6 ,खकनार 31.0 ,कन्नौद ( देवास ) 26.5,पचमढ़ी ( नर्मदापुरम ) 23.2  और सोहागपुर में 22.2 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

मौसम केंद्र ने  29 नवंबर की प्रातः  8 :30 के लिए बालाघाट , सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में भारी वर्षा (40 एमएम ) के अलावा 30 – 40  किमी /घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि डिंडोरी, कटनी , मंडला ,नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में भी कहीं -कहीं  वज्रपात और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है , जबकि रायसेन, सीहोर नर्मदापुरम, बैतूल , हरदा,बुरहानपुर, खंडवा , गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, सीधी , अनूपपुर,शहडोल , उमरिया और दमोह जिलों में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements