राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जावे-श्री जैन

11 सितम्बर 2023, नीमच: नीमच जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जावे-श्री जैन – कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में शनिवार को वर्तमान में फसल की स्थिति व रबी फसल के लिए खाद की माँग व उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि वे जिले में उर्वरक की उपलब्धता पर सतत निगरानी रखें और किसानों की मांग अनुरूप जिले में विभिन्न प्रकार के उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कृषि अधिकारियों को जिले में वर्तमान में विभिन्न प्रकार के उर्वरक की उपलब्ध मात्रा, भंडारण की स्थिति में भविष्य में संभावित मांग की जानकारी ली और आगामी फसल के लिए अभी से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को मांग पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक कृषि, सहकारिता बैंक के श्री आरपी नागदा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements