State News (राज्य कृषि समाचार)

बीटी कॉटन बीजों के विक्रय की अनुमति जारी

Share

4 मई 2023, इंदौर बीटी कॉटन बीजों के विक्रय की अनुमति जारी – आगामी खरीफ सत्र के लिए किसानों के अलावा कृषि विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसी अनुक्रम में कृषि विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में कई कंपनियों को बीटी कॉटन बीजों के व्यावसायिक विक्रय की अनुमति जारी की गई है।

इस संबंध में संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक मीणा ने कृषक जगत को बताया कि संचालनालय के निर्देशों के परिपालन में वर्तमान में प्रचलित बीटी कॉटन हाइब्रिड किस्म के समस्त बीजों के विक्रय का नवीनीकरण कर अनुमति समय से जारी कर दी गई है। जिन कंपनियों को इनकी अनुमति जारी की गई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं – श्रीराम बॉयो सीड्स जेनेटिक्स,निजुविडु सीड्स,सोलर एग्रोटेक प्रा. लि., प्रवर्धन सीड्स प्रा. लि.,कृषिधन सीड्स प्रा. लि., रासी सीड्स,श्री सत्या बॉयो एग्रीटेक, पंचगंगा सीड्स प्रा. लि., प्रभात एग्री बॉयोटेक, नाथ बॉयो जीन्स इण्डिया,डीसीएम श्रीराम लि.,कोहिनूर सीड्स प्रा. लि.,अमर बॉयोटेक,नर्मदा सागर एग्री सीड्स प्रा. लि.,नवकार हायब्रिड सीड्स प्रा. लि.,अजीत सीड्स प्रा. लि.,कावेरी सीड्स कम्पनी लि. और सुपर सीड्स प्रा. लि. शामिल हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियों को भी अनुमति दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि बीटी कॉटन हायब्रिड बीज की नई किस्मों के लिए राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की अनुशंसा के उपरांत अनुमति जारी की जाएगी।

ये बीटी कपास क्या है ?

Share
Advertisements