फसल की खेती (Crop Cultivation)

जानिए कैसे करें इफको नैनो डीएपी का उपयोग

03 मई 2023, नई दिल्ली: जानिए कैसे करें इफको नैनो डीएपी का उपयोग – इफको नैनो डीएपी को सभी फसलों पर लगाया व छिड़काव किया जा सकता हैं जिसमें अनाज दाले, सब्जियां, फल, फूल और औषधी फसलें शामिल हैं। इसे बीज उपचार, जड़/कंद/सेट उपचार, या पत्तेदार स्प्रे के माध्यम से उपयोग किया जा सकता है।

बीजोपचार के लिए 3-5 मिली इफको नैनो डीएपी प्रति किलो बीज के हिसाब से उपयोग करे। जड़/कंद उपचार के लिए प्रति लीटर पानी में 3-5 मिली नैनो डीएपी की का उपयोग करें। पत्तो पर छिड़काव के लिए, नैनो डीएपी के 2-4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में पहले पत्ते आने की अवस्था में और दूसरा छिड़काव फूल आने से पहले की अवस्था में करें।

इफको नैनो डीएपी उपयोग करने की विधि –

प्रति छिड़काव के लिए नैनो डीएपी (तरल) @ 250 मिली-500 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें। छिड़काव के लिए पानी की आवश्यक मात्रा में स्प्रेयर के प्रकार पर निर्भर करती हैं। स्प्रेयर के अनुसार नैनो डीएपी लिक्विड की सामान्य आवश्यकता नीचे दी गई हैं।
नैपसैक स्प्रेयर- हर 15-16 लीटर टैंक में नैनो डीएपी लिक्विड के 2-3 ढक्कन (50-70 मिली); 8-10 टैंक सामान्य रूप से 1 एकड़ फसल को कवर करते हैं।

बूम पावर स्प्रेयर- हर 20-25 लीटर टैंक में नैनो डीएपी लिक्विड के 3-4 ढक्कन (75-100 एमएल); 4-6 टैंक सामान्य रूप से 1 एकड़ फसल को कवर करते हैं।

ड्रोन- हर 20-25 लीटर टैंक में नैनो डीएपी लिक्विड के 3-4 ढक्कन (75-100 एमएल); 4-6 टैंक सामान्य रूप से 1 एकड़ फसल को कवर करते हैं।

नैनो डीएपी  बोतल का एक कैप 25 मिली का होता हैं। वही नैनो डीएपी (लिक्विड) की आवश्यक मात्रा फसल के प्रकार, बीज के आकार और बीज दर के अनुसार बदलती रहती हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements