मूंग खरीदी के लिये प्रदेश में 50 केन्द्र खुले
अब तक 14 हजार 500 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी
भोपाल । राज्य शासन ने किसानों को दलहन फसलों, विशेषकर मूंग उत्पादन का वाजिब मूल्य दिलवाने के लिये 50 खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं। इन केन्द्रों में समर्थन मूल्य 5225 रु. क्विं. पर अभी तक 14 हजार 500 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है। माडल रेट 4600-4800 रु.क्विंटल चल रहा है। यह जानकारी समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की बैठक में दी गई। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि डॉ.राजेश राजौरा मंडी बोर्ड के एम.डी. श्री राकेश श्रीवास्तव, संचालक कृषि श्री मोहनलाल सहित एफ.सी.आई. नाफेड, मार्कफेड के अधिकारीगण उपस्थित थे।
मूंग उत्पादन क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये भारतीय खाद्य निगम ने टिमरनी, हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी, गोटेगाँव, कोलारस, टीकमगढ़, गाडरवारा, नागौद, दतिया, उदयपुरा, इंदौर, सतना और श्योपुर में खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं। इसी तरह स्मॉल फार्मर्स बिजनेस कंसोर्टियम ने भी खरीदी केन्द्र खोले हैं। यह केन्द्र सिरोंज, करेली, नरसिंहपुर और नागौद में खोले गये हैं। नाफेड ने पिपरिया, जबलपुर, नसरुल्लागंज, गंजबासौदा, कटनी, अशोकनगर, सिहोरा, गुना, नीमच, बनखेड़ी और विदिशा में समर्थन मूल्य के खरीदी केन्द्र स्थापित किये हैं।
समर्थन मूल्य पर स्थापित इन 30 केन्द्र के अलावा खातेगाँव, बेगमगंज, सिलारी, अलीराजपुर, हरसूद, तेंदूखेड़ा, मुंगावली, पाटन, बदरवास, राजगढ़, आरोन, रेहारी, शहपुरा-भिटोनी, जोबट, सिंगरौली, खरगापुर, डबरा, लटेरी, जीरापुर और खण्डवा में भी खरीदी केन्द्र संचालित किये जायेंगे। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने अपने सभी अधिकारी को केन्द्र शासन की योजना में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का कार्य भारतीय खाद्य निगम, नाफेड एवं एसएफएसी के जरिये मण्डी प्रांगण में करवाने के निर्देश दिये हैं।