भाकिसं की राजस्व और प्रचार विभाग की बैठक सम्पन्न
17 जून 2023, इंदौर: भाकिसं की राजस्व और प्रचार विभाग की बैठक सम्पन्न – भारतीय किसान संघ, इन्दौर मालवा प्रांत के राजस्व और प्रचार विभाग की बैठक प्रांत कार्यालय इंदौर में आयोजित की गई , जिसमें प्रांत अध्यक्ष श्री रामप्रसाद सूर्या संगठन मंत्री श्री अतुल माहेश्वरी, प्रचार प्रमुख श्री गोवर्धन पाटीदार सहित 18 जिलों के राजस्व एवं प्रचार के कार्यकर्ता शामिल हुए।
आरम्भ में प्रचार आयाम की बैठक संगठन मंत्री श्री अतुल माहेश्वरी और प्रचार प्रमुख श्री गोवर्धन पाटीदार द्वारा ली गई जिसमें सभी 18 जिलों में प्रचार माध्यम से संगठन को आगे बढ़ाने के लिए बैठक तय हो गई है। राजस्व विभाग की बैठक में श्री सूर्या ने कार्यकर्ताओं को राजस्व संबंधी विषयों नामांतरण , बंटवारा, फौती नामांतरण को लोक सेवा के माध्यम से करवा सकते हैं। कंडिका धारा 6/4 के अंतर्गत फ़सल खराब होने पर सहायता राशि लेने का प्रावधान है। इसमें जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलें खराब होने पर वन विभाग एवं राजस्व का सामूहिक सर्वे कराकर राहत राशि ली जा सकती है।आपने किसानों को अपनी जमीन नापने का प्रशिक्षण लेने की बात कही।
बैठक में महानगर अध्यक्ष श्री दिलीप मुकाती, श्री मुकेश पाटीदार, श्री सुभाष पटेल,श्री दिनेश पाटीदार, श्री राकेश जाट, श्री अमोल पाटीदार, श्री केदार पाटीदार, श्री अनिल पुरोहित, श्री राजेन्द्र पाटीदार,श्री सुनील राठौर आदि उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )