राज्य कृषि समाचार (State News)

इफको नैनो यूरिया अपनाएं किसान : मुख्यमंत्री श्री चौहान

24 सितम्बर 2021, भोपाल ।  इफको नैनो यूरिया अपनाएं किसान : मुख्यमंत्री श्री चौहान – राज्य स्तरीय बीज एवं मिनीकिट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इफको द्वारा नवीन तकनीक से विकसित नैनो यूरिया के सम्बन्ध में किसानों को जानकारी दी | मुख्यमंत्री ने बताया कि नैनो यूरिया को छिडकने की जगह फसलों पर स्प्रे करना होगा | इसकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से बहुत कम है | इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर , म.प्र. के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री सुनील सक्सेना उपस्थित थे | इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से पूरे प्रदेश के किसान जुड़े हुए थे |

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक बोरी यूरिया के स्थान पर एक बोतल इफको नैनो तरल यूरिया का उपयोग करना है | इस पर सरकार को सब्सिडी भी नहीं देनी पड़ती है उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री और इफको के अधिकारीयों से इसे प्रदेश में भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने का आग्रह किया |

विश्व की अग्रणी सहकारिता क्षेत्र की उर्वरक निर्माता कंपनी ने नवीन तकनीक से नैनो यूरिया का निर्माण किया है, जो एक तरल उर्वरक है | यह बोतल में उपलब्ध है, जिसके कारण इसे परिवहन करना आसान है | नैनो यूरिया की एक बोतल (500 एमएल) एक बोरी यूरिया (50 किलो) के बराबर है |  

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *