छत्तीसगढ़ राज्य में अमानक पाए जाने पर 136 क्विंटल धान जब्त, खाद्य निरीक्षक दल ने की कार्रवाई
11 जनवरी 2024, गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ राज्य में अमानक पाए जाने पर 136 क्विंटल धान जब्त, खाद्य निरीक्षक दल ने की कार्रवाई – छत्तीसगढ़ राज्य के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की निरीक्षण के दौरान खाद्य निरीक्षक दल गौरेला द्वारा धान उपार्जन केंद्र मेढुका में अमानक पाए जाने पर 136.20 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
समिति में 4 किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाया गया धान अमानक किस्म, मिक्स किस्म, कई किस्म का धान होने तथा उनके द्वारा धान का किस्म स्पष्ट रूप से नहीं बताए जाने और अवैध रूप से उपार्जन केंद्र में धान खपाए जाने के संदेह पर धान को जब्त किया गया हैं।
जब्त किया गया धान क्रमशः 64 क्विंटल, 47.20 क्विंटल, 15 क्विंटल एवं 10 क्विंटल है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)