राज्य कृषि समाचार (State News)

पीएम व सीएम किसान योजना के लिए ई-केवायसी व आधार लिंक जरूरी

03 नवम्बर 2022, खरगोन: पीएम व सीएम किसान योजना के लिए ई-केवायसी व आधार लिंक जरूरी – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में राशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हितग्राहियों ने यदि ई-केवायसी नहीं कराया है तो वे जारी होने वाली आगामी क़िस्त से वंचित  हो सकते हैं ।अतः अनिवार्य रूप से अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं,

 हितग्राहियों के लिए अनिवार्य है कि  वे अपने बैंक खाते को आज ही आधार से  लिंक कराएं, ताकि आपके खाते में आगामी जारी होने वाली किस्त आपके बैंक खाते में सीधे अंतरित  की जा सके। इस योजना के तहत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 6 हजार और सीएम किसान योजना के तहत 4 हजार रुपये किसानों को सम्मान निधि के रूप के प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (02 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements