राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट में कपड़ा दुकान पर मिला धान का अवैध भंडारण, सिरी सीड्स पर लगाया प्रतिबंध

09 जनवरी 2024, बालाघाट: बालाघाट में कपड़ा दुकान पर मिला धान का अवैध भंडारण, सिरी सीड्स पर लगाया प्रतिबंध – हैदराबाद की सिरी सीड्स (इंडिया) प्रा लि द्वारा उत्पादित सभी प्रकार की धान व अन्य फसलों के बीजों पर जिले में भंडारण, परिवहन और विक्रय के लिये प्रतिबंधित किया गया है। उपसंचालक श्री राजेश कुमार खोबरागड़े ने बीज नियंत्रण आदेश-1983 की धारा-11 की शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने बीज अधिनियम-1966 के खंड-17 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से भंडारण, परिवहन के साथ ही विक्रय के लिए भी प्रतिबंधित किया है। श्री खोबरागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसम्बर को उनके और बीज निरीक्षक द्वारा बम्हनी के योगराज पारधी के मकान के एक कमरे ( मुस्कान वस्त्र भंडार) का औचक निरीक्षण किया गया था। यहाँ सिरी सीड्स (इंडिया) हैदराबाद का सत्यरूप धान बीज की किस्म सिरी-1-2-केए-4 का अवैध रूप से भंडारण करना पाया गया।

मौके पर पूछताछ में उनकी धर्मपत्नी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पायी। इस सम्बंध में धर्मपत्नी शशिकला पारधी द्वारा बताया गया के उनके पति हैदराबाद की इसी कंपनी में नोकरी करते है। उनके द्वारा ही बीज भूमि एग्रो केम कोसमी बालाघाट से लाया गया है।योगराज पारधी के पास वैधानिक बीज अनुज्ञप्ति नही पायी गई। योगराज सिरी सीड्स (इंडिया) प्राय. लिमिटेड में नोकरी करते है। श्री पारधी द्वारा हैदराबाद की कंपनी को आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए व्यवसाय किया गया। इनके द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-3 एवं धारा-7 तथा बीज अधिनियम 1966, बीज(नियंत्रण) आदेश 1983 की धारा-3, 8 (ए) एवं (बी), 18(1) का स्पष्ठ उल्लंघन किया गया। इसके बाद 20 दिसम्बर को कंपनी को 3 दिनों में स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया। परन्तु 29 दिसम्बर तक कोई भी अभिलेख और न ही किसी प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित होकर जवाब दिया गया। इसके बाद प्रतिबंध की कार्रवाई की गई।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements