इंदौर में’ जय जवान, जय किसान ‘सम्मेलन 10 अगस्त को
23 जुलाई 2022, इंदौर: इंदौर में’ जय जवान, जय किसान ‘सम्मेलन 10 अगस्त को – संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई द्वारा इंदौर में आगामी 10 अगस्त को ‘जय जवान, जय किसान ‘सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन में अतिथि के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा के वर्किंग ग्रुप के सदस्य और पत्रकार श्री योगेंद्र यादव, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर, पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव तथा मध्य प्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री बादल सरोज सहित कई किसान नेता शामिल होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा इंदौर के संयोजक श्री रामस्वरूप मंत्री एवं मध्य प्रदेश किसान मजदूर सेना के अध्यक्ष श्री बबलू जाधव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपर्युक्त वरिष्ठ किसान नेताओं के अलावा किसान नेता श्री अनिल यादव , श्री इरफान जाफरी, श्री भगवान सिंह मीणा, श्री बाबूसिंह राजपूत,आराधना भार्गव,श्री प्रहलाददास बैरागी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में होने वाले इस सम्मेलन में इंदौर जिले सहित आसपास के जिले के किसान ,मजदूर ,भूतपूर्व सैनिक और नौजवान भी भागीदारी करेंगे। सम्मेलन की तैयारी के लिए 24 जुलाई रविवार को दोपहर 1:00 बजे शहीद भवन पर बैठक होगी, जिसमें सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश किसान मजदूर सेना के महासचिव श्री शैलेंद्र पटेल, हिंद मजदूर किसान पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामबाबू अग्रवाल, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव श्री अरुण चौहान, किसान सभा (अजय भवन) के श्री रूद्रपाल यादव, किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव श्री दिनेश सिंह कुशवाह और किसान खेत मजदूर संगठन के अध्यक्ष श्री सोनू शर्मा ने उक्त सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
महत्वपूर्ण खबर: 12 लाख टन चीनी निकासी की संभावना