अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना से 12.60 क्यूमेक जल उद्वहन
23 नवम्बर 2023, अलीराजपुर: अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना से 12.60 क्यूमेक जल उद्वहन – नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित अलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 12.60 क्यूमेक जल उद्वहन किया गया है।
एनवीडीए एसडीओ श्री वर्मा ने बताया सत्र 2023-24 में रबी की फसलों की सिंचाई के लिए परियोजना से 20 नवंबर 2023 को जल प्रदाय प्रारंभ किया जाकर योजना में ग्राम झंडाना के पास हथनी नदी से 12.60 क्यूमेक जल का उद्वहन कर अलीराजपुर जिले की तहसील अलीराजपुर, सोंडवा, कट्ठीवाडा एवं जोबट के 85 ग्रामों के 35000 हैक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)