राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारी विचार मंच सहकारी क्षेत्र की चुनौतियों पर हुआ विमर्श

24 सितम्बर 2022, भोपालसहकारी विचार मंच सहकारी क्षेत्र की चुनौतियों पर हुआ विमर्श – वर्तमान में प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र की शीर्ष संस्थाओं और पैक्स के द्वारा अपने अस्तित्व को अक्षुण्य रखने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं मुद्दों पर सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने सहकारी विचार मंच की मासिक बैठक में विमर्श किया। मंच के अध्यक्ष श्री वी. जी. धर्माधिकारी ने विषय प्रवर्तन करते हुए प्रस्ताव रखा कि सहकारी क्षेत्र की चुनौतियों को रेखांकित करते हुए शासन के समक्ष मंच द्वारा एक रोडमैप प्रस्तुत करना होगा।

बैठक में मंच के गौरवशाली 10 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी जनवरी माह में सम्मान समारोह के आयोजन की प्रारंभिक रूपरेखा तय हुई।  बैठक में सर्वश्री एल.डी.पंडित, के.आर. साहू, जे.पी. श्रीवास्तव, जे.सी. गुप्ता, एम.जी. टेंभुर्कर, श्रवण माकोड़े आदि उपस्थित थे। श्री प्रकाश खरे ने बैठक का संचालन किया।

महत्वपूर्ण खबर: देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक एवं पशुधन पाठशाला आयोजित

Advertisements