राज्य कृषि समाचार (State News)

देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक एवं पशुधन पाठशाला आयोजित

24 सितम्बर 2022, देपालपुर (शैलेष ठाकुर, देपालपुर ): देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक एवं पशुधन पाठशाला आयोजित – देपालपुर दुग्ध संघ की क्षेत्रीय बैठक एवम पशुधन पाठशाला का आयोजन मंडी प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल ने की। इस बैठक में दुग्ध संघ और पशु चिकित्सा के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

श्री पटेल ने कहा कि इंदौर दुग्ध संघ प्रदेश का ऐसा है दुग्ध संघ है , जो दुग्ध उत्पादकों को बोनस देता है। पिछले वर्षो में कोरोना के कारण बोनस वितरण नही हो सका। अब दीपावली के पहले दुग्ध समितियों में बोनस आ जाएगा। आपने कोरोना काल में बंद हुई अध्ययन भ्रमण योजना फिर शुरू की जाएगी। बंद सांची चिकित्सा योजना, जिसमें 100 रुपए की प्रीमियम लेकर 60 हजार का इलाज का भुगतान करवाते है, को भी फिर शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी राशि एक लाख करने की योजना है। इसके अलावा दुग्ध उत्पादक की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर संघ 5000 देता है उसे बढ़ाकर 10000 किया जाएगा ,समिति के किसी कर्मचारी की मृत्यु पर जो 2 लाख दे रहे थे उसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया है। इसी तरह गाय की बछड़ी पालने व उसके ढाई साल में मां बन जाने पर पालने वाले दुग्ध उत्पादक को 5000 रुपए दिए जाएंगे।दुग्ध उत्पादक के बच्चे जो 10+2 में पढ़ाई में प्रथम आते हैं उन्हें भी हम प्रोत्साहन राशि दी जाती है। दूसरे कुछ राज्यों में 2 रुपए से 6 रुपए लीटर तक बोनस दिया जाता है। सभी समितियों को सरकार से बोनस की मांग करनी चाहिए।यदि दुग्ध संघ पर से केंद्र सरकार इनकम टेक्स हटा दे तो ये राशि भी दुग्ध उत्पादकों को दूध के भाव बढ़ाकर सीधे उनको लाभ पहुंचाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

श्री राधेश्याम पटेल ने गो माता पर आए संकट लम्पी वायरस पर चिंता प्रकट कर सरकार व पशु चिकित्सा विभाग को ध्यान देने का आग्रह किया । सेमदा के किसान श्री गजराजसिंह ओर साथियों ने उनके गांव में फैले लंपी वायरस से 45~50 गाय के मरने की जानकारी देते हुए बचाव के सुझाव दिए। सहायक महाप्रबंधक श्री आरपीसी भाटिया,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आलोक पांडे ने दुग्ध संघ की जानकारियों से अवगत कराया । श्री कृपाराम सोलंकी,डॉ असाटी,देपालपुर के पशु चिकित्सक श्री मिलिंद माने ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर दूध संघ संचालक श्री प्रहलाद पटेल,श्री सुरेश पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री संतोष ठाकुर, सहकार भारती अध्यक्ष श्री भुवान सिंह पंवार,श्री राजू शर्मा, एडवोकेट श्री रघुनाथ सिंह मौर्य सहित बड़ी संख्या में आसपास के किसान मौजूद थे।

महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण  मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement