State News (राज्य कृषि समाचार)

दुग्ध संघ से संबद्ध दुग्ध समितियों के अध्यक्ष व संघ प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न

Share

23 अगस्त 2023, खरगोन: दुग्ध संघ से संबद्ध दुग्ध समितियों के अध्यक्ष व संघ प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न – एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध इंदौर सहकारी दुग्ध संघ से संबद्ध खरगोन क्षेत्र की दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, दुग्ध संघ प्रतिनिधि, सचिव की बैठक का आयोजन  गत दिनों  खरगोन में किया गया। बैठक संचालक महाप्रबंधक विपणन एवं पशु आहार संयंत्र श्री महेंद्र सिंह चौधरी, महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन श्री दीपक शर्मा, प्रभारी सहायक महाप्रबंधक डॉ चिरंजीव चौहान, प्रबन्धक क्षेत्र संचालन श्री आरपीएस भाटिया, श्री धीरेंद्र प्रताप त्यागी, प्रबन्धक संयंत्र संचालन श्री एनपी साहू की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई।      

बैठक के दौरान दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, दुग्ध संघ प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक को महाप्रबंधक विपणन, पशु आहार संयंत्र श्री दीपक शर्मा ने संबोधित करते हुए दुग्ध संघ की गतिविधियों व पशु आहार निर्माण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। महाप्रबंधक क्षेत्र संचालन डॉ चिरंजीव चौहान ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से दुग्ध उत्पादक सदस्यों के लिए प्रभावशील मुद्रा लोन योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मुद्रा लोन योजना का लाभ सभी दुग्ध उत्पादक सदस्य  उठाएं । साथ ही केसीसी लोन एवं कृमि नाशक औषधि की भी जानकारी दी गई। वेटनरी विभाग के डॉ एचसी पटेल ने मध्य प्रदेश शासन एवं नाबार्ड द्वारा दुग्ध  उत्पादकों  के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पशुओं को बीमारियों से कैसे बचाएं इसकी भी सलाह दी गई।      

प्रभारी सहायक महाप्रबंधक श्री आरपीएस भाटिया ने अपने उद्बोधन में दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, प्रतिनिधि द्वारा साझा की गई समस्याओं का विस्तार से निराकरण किया। साथ ही बैठक प्राप्त सकारात्मक सुझावों पर भी दुग्ध संघ स्तर से निर्णय लेकर प्रभावशील करने का आश्वासन दिया गया। संचालक श्री महेंद्र सिंह चौधरी ने  संघ द्वारा दुग्ध उत्पादक समिति/सदस्यों के बेहतरी के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया गया। साथ ही संघ एवं समिति के उत्थान के लिए सभी स्तरों पर सामंजस्य किए जाने पर जोर दिया गया। आभार प्रदर्शन क्षेत्र संचालन प्रबंधक श्री दीप  त्यागी  ने किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements