आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: PM Kisan I इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर I अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र I वर्ल्ड फूड प्राइज I मूंग व उड़द खरीद
26 जून 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. PM Kisan Yojana: सरकार कब देगी किसानों को 20वीं किस्त के 2000 रुपए? जानें तारीख और e-KYC की पूरी जानकारी
देश के करोड़ों किसानों के लिए राहत की खबर जल्द आ सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। खरीफ सीजन (जून-अक्टूबर) की बुआई शुरू हो रही है और इसी बीच सरकार की ओर से ₹2,000 की अगली किस्त जून 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़े….
2. भारत में आगरा के सिंगना में स्थापित होगा इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर (CIP) का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित सिंगना में इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर (CIP) का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र (CSARC) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पहल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के नेतृत्व में की जा रही है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। पूरी खबर पढ़े….
3. 2024-25 में फल-सब्जियों की पैदावार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 हजार 677 लाख टन तक पहुंचा उत्पादन
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वर्ष 2024-25 के लिए बागवानी फसलों के द्वितीय अग्रिम अनुमान जारी किए। इन आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष देश में फल और सब्जियों सहित कुल बागवानी उत्पादन 3677.24 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 3.66% अधिक है। पूरी खबर पढ़े….
4. केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान की सोयाबीन उत्पादन पर अहम बैठक आज इंदौर में
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के क्रम में उपजवार और राज्यवार प्रमुख फसलों के विकास का सिलसिला सोयाबीन उत्पादन पर इंदौर में अहम बैठक के साथ प्रारंभ हो रहा है। शिवराज सिंह गुरुवार, 26 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर में सोयाबीन उत्पादन को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। पूरी खबर पढ़े….
5. एफएआई के सह-अध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. सिबा प्रसाद महांती और श्री एस. शंकरासुब्रमणियन
भारतीय उर्वरक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के प्रबंध निदेशक डॉ. सिबा प्रसाद महांती और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री एस. शंकरासुब्रमणियन को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़े….
6. आगरा में खुलेगा अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र- शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिंगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना की मंजूरी को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पूरी खबर पढ़े….
7. वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स सूची में पांच भारतीयों को मिली वैश्विक मान्यता
वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा घोषित 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स (TAP) सूची में पांच भारतीयों को स्थान मिला है। यह सूची उन 39 व्यक्तियों को सम्मानित करती है जो विश्व स्तर पर खाद्य सुरक्षा, कृषि नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। इस वर्ष यह सूची 27 देशों और एक क्षेत्र को कवर करती है, और नामित व्यक्तियों की औसत आयु 20 से 79 वर्ष तक है। पूरी खबर पढ़े….
8. भारत के डॉ. बी.एम. प्रसन्ना (CIMMYT) को विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन की 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स सूची में किया गया शामिल
भारत के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. बोड्डुपल्ली मारुति प्रसन्ना को वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की प्रतिष्ठित 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स (TAP) सूची में शामिल किया गया है। डॉ. प्रसन्ना वर्तमान में CIMMYT (इंटरनेशनल मक्का और गेहूं सुधार केंद्र) में एशिया क्षेत्र के डायरेक्टर और डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। पूरी खबर पढ़े….
9. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में मूंग व उड़द की होगी खरीद, मूल्य समर्थन योजना के तहत केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
किसानों को समर्थन देने की दिशा में एक अहम फैसले में, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द तथा उत्तरप्रदेश में ग्रीष्मकालीन उड़द की खरीद को मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़े….
10. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में कृषि की होगी अहम भूमिका
नीति आयोग की 10वीं संचालन परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया है। 2047 में देश अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ भी मनाएगा। कृषि क्षेत्र नवाचार, आर्थिक ताकत और पर्यावरणीय वहनीयता के माध्यम से इस लक्ष्य की पूर्ति में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। पूरी खबर पढ़े….