वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स सूची में पांच भारतीयों को मिली वैश्विक मान्यता
25 जून 2025, नई दिल्ली: वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स सूची में पांच भारतीयों को मिली वैश्विक मान्यता – वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन द्वारा घोषित 2025 टॉप एग्री-फूड पायनियर्स (TAP) सूची में पांच भारतीयों को स्थान मिला है। यह सूची उन 39 व्यक्तियों को सम्मानित करती है जो विश्व स्तर पर खाद्य सुरक्षा, कृषि नवाचार और सतत विकास के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं।
इस वर्ष यह सूची 27 देशों और एक क्षेत्र को कवर करती है, और नामित व्यक्तियों की औसत आयु 20 से 79 वर्ष तक है। सभी चयनित विशेषज्ञों को 21–23 अक्टूबर 2025 के दौरान नॉर्मन ई. बोरलॉग इंटरनेशनल डायलॉग (डेस मोइन्स, आयोवा, अमेरिका) में औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सूची में शामिल भारत के 5 पथप्रदर्शक:
1. डॉ. अविजीत घोष
वैज्ञानिक, आईसीएआर–इंडियन ग्रासलैंड एंड फॉडर रिसर्च इंस्टीट्यूट
डॉ. घोष ने भारत में चारा उत्पादन और घास भूमि प्रबंधन में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिससे पशुपालन क्षेत्र को मजबूती और किसानों को आजीविका का सहारा मिला है।
2. डॉ. मंज़ूर हुसैन डार
ग्लोबल हेड – सीड सिस्टम्स एवं प्रिंसिपल साइंटिस्ट, आईसीआरआईएसएटी
डॉ. डार अर्धशुष्क क्षेत्रों के किसानों के लिए जलवायु अनुकूल बीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु बीज प्रणाली सुदृढ़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
3. संजीव कपूर
प्रसिद्ध शेफ, मानवतावादी और उद्यमी
संजीव कपूर को पोषणयुक्त, स्थानीय और टिकाऊ खाद्य विकल्पों को बढ़ावा देने एवं सामाजिक सरोकारों में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है।
4. आदित्य मूर्ति
संस्थापक और सीईओ, बूमित्रा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सैटेलाइट तकनीक के ज़रिए मृदा की गुणवत्ता बढ़ाकर किसानों को कार्बन क्रेडिट बाज़ार से जोड़ने का कार्य बूमित्रा प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर रहे हैं।
5. डॉ. बोड्डुपल्ली मारुति प्रसन्ना
डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट और एशिया रीजनल डायरेक्टर, CIMMYT
डॉ. प्रसन्ना एशिया में मक्का और गेहूं की बेहतर किस्मों के विकास और विस्तार के लिए जाने जाते हैं, जिससे खाद्य और पोषण सुरक्षा को बल मिला है।
वर्ल्ड फूड प्राइज फाउंडेशन की अध्यक्ष माशाल हुसैन ने कहा, “इस वर्ष की TAP सूची दर्शाती है कि किस प्रकार दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक स्थायी और न्यायसंगत वैश्विक खाद्य प्रणाली के निर्माण के लिए काम क
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: