राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बेस्ट एग्रोलाइफ ने आंध्र प्रदेश में नया फफूंदनाशक ट्राइकलर लॉन्च किया

02 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: बेस्ट एग्रोलाइफ ने आंध्र प्रदेश में नया फफूंदनाशक ट्राइकलर लॉन्च किया – बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (बीएएल) ने आंध्रप्रदेश के कुरनूल और गुंटूर में अपना  नया  फफूंदनाशी ट्राइकलर लांच किया । बेस्ट एग्रोलाइफ के नये ट्राइकलर में  ट्राइफ्लोक्सीस्ट्रोबिन 10% + डिफेनोकोनाज़ोल 12.5% + सल्फर 3% एससी है जो व्यापक रोग नियंत्रण करता है। इसका अनूठा मिश्रण रोगनिरोधी, उचित उपचारात्मक करता  हैऔर यह  शीथ ब्लाइट, पाउडरी मिल्ड्यू, स्कैब और अल्टरनेरिया जैसी फसल रोगों के व्यापक स्पेक्ट्रम पर  प्रभावी है। इसके   तीन सक्रिय तत्व चावल, टमाटर, अंगूर, मिर्च, गेहूं, आम आदि  फसलों में के त्पादन में प्रभावी योगदान देते हैं ।

बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक श्री विमल कुमार अलावाधी ने लॉन्च अवसर पर ट्राइकलर और किसानों तथा कृषि समुदाय पर इसके उत्साहजनक परिणाम कि  उम्मीद व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ट्राइकलर न केवल आंध्र प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और कृषक समुदाय आमदनी बढाने  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ट्राइकलर अपने व्यापक दृष्टिकोण और ट्राइफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन, डिफेनोकोनाज़ोल और सल्फर के मिश्रण के साथ एक असाधारण शक्तिशाली कवकनाशी है। यह ट्राइकलर आंध्रप्रदेश के कुरनूल और गुंटूर क्षेत्र में  प्रमुख फसलों की खेती में आने वाली अनेक   समस्याओं  का समाधान करता है।”

बेस्ट एग्रोलाइफ के कार्यकारी निदेशक श्री एसबीवीआर प्रसाद ने कहा, “हम किसानों के लिए आवश्यक उत्पाद उपलब्ध कराने और सबसे अनुकूल और लाभकारी उत्पाद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे उत्पादों की वाज़िब कीमत हमको बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अलग करती हैं क्योकि हमारा लक्ष्य देश के प्रत्येक किसान तक  पहुंचना हैं। हम अपने किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देने और उनकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं।”

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements