एफएआई के सह-अध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. सिबा प्रसाद महांती और श्री एस. शंकरासुब्रमणियन
25 जून 2025, नई दिल्ली: एफएआई के सह-अध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. सिबा प्रसाद महांती और श्री एस. शंकरासुब्रमणियन – भारतीय उर्वरक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण विकास में, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) के प्रबंध निदेशक डॉ. सिबा प्रसाद महांती और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री एस. शंकरासुब्रमणियन को फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएआई) का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


यह निर्णय 19 जून 2025 को आयोजित एफएआई के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। दोनों वरिष्ठ उद्योग नेताओं के पास दशकों का अनुभव और रणनीतिक दृष्टिकोण है, जिससे उर्वरक क्षेत्र की नीतियों और सुधारों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
डॉ. महांती ने HURL के माध्यम से देश की उर्वरक उत्पादन क्षमताओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वहीं श्री शंकरासुब्रमणियन ने कोरोमंडल में कई कृषि नवाचारों का नेतृत्व किया है। उनके संयुक्त नेतृत्व में एफएआई पोषक तत्व प्रबंधन, टिकाऊ खेती और नई तकनीकों को अपनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी कार्य कर सकेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: