आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: मूंगफली किस्म I लखपति दीदी I दूध उत्पादक I किसानों को ₹3000 पेंशन
21 जुलाई 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. जूनागढ़ में खेतों में उतरे कृषि मंत्री शिवराज: किसानों से किया संवाद, मूंगफली कि खास किस्म पर की चर्चा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात दौरे के दौरान किसानों से सीधा संवाद किया। अपने दौरे में वह जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मूंगफली के खेतों का दौरा किया और किसानों की खेती की प्रक्रिया को नजदीक से देखा। पूरी खबर पढ़े….
2. 15 अगस्त तक देश में 2 करोड़ ‘लखपति दीदियां’ होंगी – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जूनागढ़, गुजरात में भारतीय मूंगफली अनुसंधान संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के कामकाज की समीक्षा की और वहां मौजूद किसानों और स्वयं सहायता समूह (SHG) की बहनों से बातचीत भी की। पूरी खबर पढ़े….
3. पशुपालकों के लिए जरूरी खबर: भारत सरकार ने 18 एंटीबायोटिक समेत 37 दवाओं पर लगाया बैन, नई गाइडलाइन जारी
भारत सरकार ने पशुपालकों के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब पशुओं के इलाज में कई तरह की दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। खासतौर पर डेयरी पशु, अंडा देने वाले पक्षी और मधुमक्खी पालन में कुछ दवाओं का उपयोग पूरी तरह बैन कर दिया गया है। इस कदम का मकसद पशुओं और इंसानों दोनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना है। पूरी खबर पढ़े….
4. किसानों के लिए जरूरी अलर्ट! PM किसान योजना को लेकर वायरल हो रहे झूठे मैसेज, सरकार ने जारी की चेतावनी
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के हित में एक अहम चेतावनी जारी की है। मंत्रालय ने साफ किया है कि पीएम किसान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी सूचनाएं और झूठे मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनसे किसान भाइयों और बहनों को सावधान रहने की जरूरत है। पूरी खबर पढ़े….
5. श्री अजय वीर जाखड़ को नेशनल अवार्ड
किसानों के गैर राजनैतिक, वर्ग विहीन, राष्ट्रीय संगठन भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय वीर जाखड़ को नागपुर में गत दिनों आयोजित “कृषि विकास प्रतिष्ठान” के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय सम्मान / अवार्ड एवं एक लाख रुपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया। पूरी खबर पढ़े….
6. झारखंड के दूध उत्पादक किसानों की बढ़ेगी कमाई, ओसाम के साथ डोडला की साझेदारी से मिलेगा बड़ा बाजार
झारखंड के डेयरी किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दक्षिण भारत की बड़ी डेयरी कंपनी डोडला डेयरी लिमिटेड ने रांची की ओसाम डेयरी का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा कुल ₹271 करोड़ में पूरा हुआ है। पूरी खबर पढ़े….
7. कृषि अनुसंधान किसानों की माँग पर आधारित होना चाहिए : डॉ. एम. एल. जाट
डॉ. एम.एल. जाट, माननीय सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने दिनांक 18 जुलाई, 2025 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया। पूरी खबर पढ़े….
8. बुढ़ापे की चिंता खत्म! अब किसानों को हर महीने मिलेगा ₹3000 का पेंशन लाभ, जानिए आवेदन की शर्तें
किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) के तहत छोटे और सीमांत किसानों को वृद्धावस्था में ₹3000 की मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सुरक्षा देना है ताकि 60 वर्ष की आयु के बाद उनके जीवन में किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो। पूरी खबर पढ़े….
9. कृषि रसायन ने कीटनाशक ‘मकेरा’ लांच किया
देश की प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा लि. द्वारा गत दिनों आयोजित डिजिटल लांच कार्यक्रम में नवीनतम कीटनाशक उत्पाद ‘मकेरा’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया । इस कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेसिडेंट श्री ईश्वर रेड्डी और जीएम मार्केटिंग श्री सुधांशु श्रीवास्तव सहित मार्केटिंग टीम के सभी सदस्य शामिल हुए। पूरी खबर पढ़े….
10. सीएम मोहन यादव का ऐलान: MP के 3 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप, बिजली बिल से मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अब सिर्फ संभावना नहीं, बल्कि निवेश का मजबूत केंद्र बन चुका है। नीति, प्रक्रिया और प्रोत्साहन के हर स्तर पर बदलाव किए गए हैं, जिससे हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। पूरी खबर पढ़े….


