राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: गाजर घास I गेहूं नई किस्में I फसलों में कीटो का खतरा I लखपति दीदी

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.रेडियो पर होगी किसानों की बात, समस्याओं का होगा समाधान

सरकार किसानों की पहुंच विज्ञान तक बनाने के लिए रेडियो पर एक कार्यक्रम किसानों की बात आरंभ करेगी। यह कार्यक्रम आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात की तर्ज पर होगा। पूरी खबर पढ़े….

2.गाजर घास: समस्या एवं निदान विषय पर वेबिनार 20 अगस्त को

गाजर घास जागरूकता सप्ताह (16 से 22 अगस्त 2024 ) के दौरान कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और भाकृअप -खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 20 अगस्त 2024, मंगलवार को अपराह्न 4 बजे से ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया है।  जिसके प्रमुख वक्ता निदेशक जे एस मिश्र, प्रधान वैज्ञानिक ( कृषि विस्तार ) डॉ पी के सिंह और कीट विज्ञानी डॉ अर्चना अनोखे हैं । पूरी खबर पढ़े….

3.जैन इरिगेशन सिस्टम्स लि. की 37वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न

जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक प्लास्टिक पार्क, पटांगन में आयोजित की गई। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष अशोक जैन, संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री अजीत जैन, श्री अतुल जैन, स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक दलवई, श्री शिशिर दलाल, श्री घनश्याम दास, नैंसी बैरी, डाॅ. एच पी सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री बिपिन वालमे, कंपनी सचिव श्री ए. वी घोडगांवकर और निदेशक मंडल के साथ-साथ जैन फार्म फ्रेश फूड के निदेशक श्री अथांग जैन और जैन परिवार के सदस्य उपस्थित थे। पूरी खबर पढ़े….

4.एमपी के लिए गौरव की बात: गेहूं की दो नई किस्में इंदौर में हुई ईजाद

यह निश्चित ही मध्यप्रदेश और विशेषकर मालवांचल के किसानों के लिए गौरव की बात ही होगी कि गेहूं की जो नई किस्में सामने आई उनमें से दो किस्में सूबे के इंदौर में ही ईजाद हुई है। गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों की 109 किस्मों को जारी किया था। इनमें से दो तरह की गेहूं की भी किस्में है और इन्हें इंदौर के भारतीय कृषि अनुसंधान के प्रमुख डॉ. जेबी सिंह ने ईजाद किया है I पूरी खबर पढ़े….

5.राजस्थान में बारिश से बड़ा कीटों का खतरा: फसलों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें किसान

राजस्थान में हो रही लगातार बारिश के चलते फसलों में खरपतवारों की बढ़त तेज हो गई है, जिससे कीट-व्याधि का खतरा भी बढ़ गया है। समय पर आवश्यक कृषक क्रियाएं न हो पाने और मौसम की अनुकूलता के कारण फसलों में कीट-व्याधि का प्रकोप होने की प्रबल संभावना है। पिछले वर्षों में मक्का में फाल आर्मीवर्म, कपास में गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी और थ्रिप्स, बाजरा में फड़का और कातरा, सोयाबीन में गर्डल बीटल और सेमीलूषर, ग्वार में कातरा, मूंग-मोठ में फली छेदक और अरण्डी में सेमीलूषर जैसे कीटों का प्रकोप मुख्य रूप से देखा गया है। पूरी खबर पढ़े….

6.109 बीज किस्मो की लॉन्चिंग का सीड फेडरेशन ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में 109 उच्च उपजाऊ, जलवायु-सहनशील और जैविक रूप से समृद्ध फसल किस्मों का लॉन्च भारतीय कृषि में एक बड़ी क्रांति का संकेत है। ये नवीन फसलें, जिन्हें विशेष रूप से सूखे जैसी कठिन जलवायु परिस्थितियों में भी पनपने के लिए विकसित किया गया है, अगले तीन वर्षों में किसानों की उत्पादकता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी और देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा को सशक्त बनाएंगी। पूरी खबर पढ़े….

7.फिलीपींस के कृषि अधिकारी इक्रीसैट परियोजनाएँ देखने भारत आए

फिलीपींस के कृषि अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हाल ही में भारत में ईक्रीसैट ICRISAT (इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स) द्वारा संचालित विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा करने आया। इस आठ दिवसीय दौरे का उद्देश्य विभिन्न जलवायु-स्मार्ट कृषि विधियों और जल एवं मृदा प्रबंधन तकनीकों के बारे में सीखना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना था। पूरी खबर पढ़े….

8.अंतरिक्ष तकनीक से खेती बनेगी आधुनिक: भारत का नया ‘कृषि-डीएसएस’ प्लेटफॉर्म लॉन्च

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने भारतीय कृषि क्षेत्र में एक नई तकनीक की शुरुआत करते हुए 16 अगस्त, 2024 को डिजिटल भू-स्थानिक मंच, कृषि-निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस- डिसीजन सपोर्ट सिस्टम ) का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने इस महत्वपूर्ण पहल का अनावरण करते हुए इसे भारतीय कृषि में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने वाला एक अभूतपूर्व कदम बताया। पूरी खबर पढ़े….

9.सोयाबीन में घास खरपतवार और कीटों का प्रभावी नियंत्रण पर किसानों के अनुभव

राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और यूपीएल एसएएस लि.के संयुक्त तत्वावधान में कृषक जगत सत्र खरीफ 2024 के अंतर्गत ‘ सोयाबीन में घास खरपतवार और कीटों का प्रभावी नियंत्रण ‘ विषय पर गत दिनों ऑन लाइन वेबिनार आयोजित किया गया। जिसके प्रमुख वक्ता श्री अभिजीत जगदाले, पोर्टफोलियो लीड- हर्बीसाइड्स, श्री विशाल शर्मा, क्रॉप मैनेजर – तिलहन और कपास तथा श्री सचिन धर्मे, स्टेट मार्केटिंग हेड – मध्य प्रदेश (यूपीएल एसएएस लि.) थे। इस वेबिनार में मध्यप्रदेश के  छतरपुर ,हरदा, रतलाम  ,सागर और उज्जैन जिले के किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। पूरी खबर पढ़े….

10.स्व सहायता समूह के माध्यम से संगीता मालवीय बनीं लखपति दीदी

 केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिला आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह में जुड़कर महिलाएं ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर रहीं है तथा आत्मनिर्भर बन रहीं हैं। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements