स्व सहायता समूह के माध्यम से संगीता मालवीय बनीं लखपति दीदी
17 अगस्त 2024, भोपाल: स्व सहायता समूह के माध्यम से संगीता मालवीय बनीं लखपति दीदी – केंद्र एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिला आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह में जुड़कर महिलाएं ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर रहीं है तथा आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।
सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के ग्राम बिछौली निवासी श्रीमती संगीता मालवीय बतांती हैं कि मैने 25 रूपये की बचत के साथ समूह से जुड़कर ऋण लेकर अपनी जरूरतें पूरी की और समय पर पैसा वपस करती रही। समूह मे मेरी सक्रियता को देखते हुए मुझे ग्राम संगठन में चुना गया। मैने समूह से 06 हजार रूपये का ऋण लेकर तुलसी की औषधी खेती प्रारंभ की इससे मेरे परिवार की अर्थिक स्थिती बेहतर होने लगी। अब मेंरी आमदानी 01 लाख 20 हजार सालाना हो गई है। इसके साथ ही मैं यहां की फॉर्मल प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर भी चुन ली गई हूं और विकासखंड में स्व सहायता समूह के माध्यम से मेरी अपनी एक पहचान बन गई है।
उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ड्रोन दीदी योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया और अब ड्रोन उड़ाने का कार्य भी कर रही हूं। उन्होंने बताया कि उनके स्व-सहायता समूह ने गत रबि उपार्जन में गेंहू उपार्जन का काम किया है। उन्होंने बताया कि विगत 07 सालों के सफर में स्वयं की स्थिती सुधारने के साथ ही सैकड़ों महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयत्न किया और उन्हें विभिन्न गतिविधियों से जोड़ते हुए आज लखपति दीदी की श्रेणी में ला खड़ा किया है। श्रीमती संगीता मालवीय ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: