राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों से तुलावटी और हम्माली नहीं ली जायेगी – कृषि मंत्री श्री पटेल

किसानों से तुलावटी और हम्माली नहीं ली जायेगी – कृषि मंत्री श्री पटेल
भोपाल : 24 अप्रैल
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिये कि उपार्जन में किसानों से तुलावटी और हम्माली नहीं ली जायेगी। उन्होंने बताया कि तुलावटी और हम्माली की राशि का वहन किसान नहीं करेंगे। श्री पटेल ने विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदेश में विभिन्न मण्डियों में किसानों से पृथक-पृथक दर से राशि लिये जाने की शिकायत पर उक्त निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें अन्य विधायकों द्वारा भी की जा रही थीं।

किसान सीधे व्यापारी को विक्रय कर सकेंगे अपनी उपज

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि उपार्जन के अंतर्गत मण्डी समितियों से सौदा-पत्रक (पर्ची) लेकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेंच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा। उक्त राशि का वहन या तो व्यापारी करेंगे या सरकार करेगी। मंत्री श्री पटेल ने इस संबंध में आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक-सह-आयुक्त श्री संदीप यादव को दिये। बैठक में अपर संचालक मण्डी बोर्ड श्री केदार सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisements