कृषि एक सतत और निरंतर गतिविधि है : श्री तोमर
7 जून 2022, नई दिल्ली । कृषि एक सतत और निरंतर गतिविधि है : श्री तोमर – नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषक जगत सम्पादक सुनील गंगराड़े के साथ विशेष मुलाक़ात में कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री तोमर ने जोर देकर कहा कि कृषि एक सतत चलने वाली गतिविधि है जो निरंतरता की मांग करती है। उन्होंने अपनी हाल की इस्राइल यात्रा का हवाला देते हुए भारत में जल प्रबंधन की आवश्यकता के बारे में भी बताया। श्री तोमर ने 1400 एकड़ में फैले हैदराबाद के निकट कान्हा वनम ध्यान केंद्र का उदाहरण दिया, जहां जल संरक्षण कार्य कर भूजल रीचार्ज की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है ।
श्री तोमर ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले का भी बचाव किया और कहा कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य बढ़ती घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के उपायों के साथ मार्च महीने के असामान्य ताप से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका भी थी ।