ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: सोयाबीन कीमत गिरी I लखपति दीदी I भारत-चिली कृषि I आयुर्वेद का विस्तार I खरीफ फसल
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…
1.देश में सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट, किसानों पर दबाव बढ़ा
अगस्त 2024 में कई भारतीय राज्यों में सोयाबीन की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है, जिससे किसानों और बाजार के हितधारकों में चिंता बढ़ गई है। ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीने और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में थोक कीमतों में भारी गिरावट का संकेत देते हैं, जो कृषि क्षेत्र में व्यापक संकट का संकेत देता है। पूरी खबर पढ़े….
2.मध्यप्रदेश: तीन साल में 1200 किसान दीदियों ने लिखी सफलता की नई कहानी, बनीं लखपति
सपनों से भी आगे निकलने वाली एक सफलता की कहानी सामने आई है, जिसमें सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के बिछोली गांव की किसान दीदी संगीता ने एक साधारण गृहिणी से लेकर सफल बिजनेस वुमन बनने का सफर तय किया है। संगीता को 25 अगस्त को जलगांव, महाराष्ट्र में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का अनमोल अवसर प्राप्त हुआ। यह उनके जीवन का ऐसा अविस्मरणीय क्षण था, जिसे वह जीवनभर नहीं भूल पाएंगी। पूरी खबर पढ़े….
3.खरीफ फसलों की बुवाई 1065 लाख हेक्टेयर पार, धान और दलहन में बड़ा उछाल
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 27 अगस्त 2024 तक की खरीफ फसलों की बुवाई की प्रगति रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कुल 1065 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों की बुवाई की गई है। इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में कई प्रमुख फसलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष धान की बुआई 394.28 लाख हेक्टेयर में की गई है, जो पिछले साल के 378.04 लाख हेक्टेयर की तुलना में अधिक है। पूरी खबर पढ़े….
4.कंगना रनौत के किसानों पर विवादित बयान से बवाल, जानें क्या कहा
मंडी से लोकसभा सदस्य और भारतीय अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में किसानों के बारे में दिए गए अपने बयानों से एक नई विवाद की लहर को जन्म दिया है, जिसके कारण उन्हें विभिन्न वर्गों से व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ” 400 किसान संगठनों और लाखों किसानों की मौजूदगी के बावजूद 13 महीने से चल रहे किसान आंदोलन में कोई हिंसा नहीं हुई। पूरी खबर पढ़े….
5.भारत-चिली कृषि सहयोग: व्यापार बढ़ाने पर सहमति, फल और सब्जियों के आयात-निर्यात में रुचि
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने नई दिल्ली में चिली के कृषि मंत्री श्री एस्टेबन वालेंज़ुएला और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ एक उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में कृषि सहयोग, बागवानी कार्य योजना, और फाइटोसैनिटरी प्रमाणपत्रों के ई-प्रमाणन जैसे परस्पर हित और सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई। पूरी खबर पढ़े….
6.मध्यप्रदेश में उद्योगों से रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को प्रदेश में औद्योगिकीकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उद्योगों से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि राज्य की साख और राजस्व में भी इजाफा होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है, और मध्य प्रदेश भी विकास के इस पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पूरी खबर पढ़े….
7.मध्यप्रदेश में मछुआरों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मछुआरों को सुगमता से योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मछुआरों की आय और कारोबार बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों और देशों का अध्ययन किया जाए, ताकि समृद्ध किसान की अवधारणा को साकार किया जा सके। पूरी खबर पढ़े….
8.मध्यप्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव से उद्योगों को मिल रहा बढ़ावा- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार संभाग स्तरीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इन कॉन्क्लेव्स का उद्देश्य निवेशकों को प्रोत्साहित करना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में उज्जैन और जबलपुर में आयोजित कॉन्क्लेव को शानदार प्रतिसाद मिला है, और अब 28 अगस्त को ग्वालियर में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। पूरी खबर पढ़े….
9.मध्यप्रदेश में आयुर्वेद का विस्तार: नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय की होगी स्थापना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों की स्थापना में निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जाएगी। पूरी खबर पढ़े….
10.छत्तीसगढ़: 29 अगस्त से रायपुर में होगा राष्ट्रीय कृषि अभियंता सम्मेलन: विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में 29 से 30 अगस्त 2024 के बीच “सतत विकास के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि अभियंताओं का योगदान” विषय पर 36वां राष्ट्रीय सम्मेलन और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त को सुबह 10:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। पूरी खबर पढ़े….