मध्यप्रदेश में आयुर्वेद का विस्तार: नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय की होगी स्थापना
28 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में आयुर्वेद का विस्तार: नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय की होगी स्थापना – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों की स्थापना में निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित किया जाएगा, और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार के साथ निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है। साथ ही, उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
बैठक के दौरान बताया गया कि विभाग में 332 पैरामेडिकल संवर्ग में कर्मचारियों की नियुक्ति प्रदान की गई है। 14 यूनानी चिकित्सा अधिकारी एवं 36 होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। लोक सेवा आयोग से चयनित 543 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पदों की पूर्ति की कार्यवाही जारी है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष में 533 संविदा सीएएमओ की पदस्थापना की गई है। आयुष शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2023-24 में आयुर्वेद के दो नवीन विषय (स्त्री रोग प्रसूति तंत्र- उज्जैन एवं भोपाल महाविद्यालय तथा पंचकर्म -उज्जैन महाविद्यालय) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। प्रदेश के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, भोपाल के सुदृढ़ीकरण के लिए 1999.86 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए। शासकीय स्वशासी यूनानी महाविद्यालय, भोपाल में 180 बिस्तरीय बालिका छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। पिछले वर्ष ओपीडी/आईपीडी में एक करोड़ 37 लाख रोगियों का इलाज, 2500 रोगियों की शल्य चिकित्सा की गई। योगा वैलनेस केंद्र में 9 हजार 600 सत्रों का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कोविड के बाद आयुर्वेद की बढ़ती महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा, जिससे उपचार और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: