राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: मक्का मूल्य I पशुपालन I सोयाबीन मूल्य I खरीफ फसल I किसानों के लिए योजनाएं

18 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…

1.मध्यप्रदेश के किसानों ने सोयाबीन और मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य बड़ाए जाने को लेकर किया प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के किसानों ने सोयाबीन और मक्का की न्यूनतम समर्थन मूल्य बड़ाए जाने को लेकर आज कलेक्ट में धरना प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। मामला किसानो के खेती में दिन प्रतिदिन हो रहे घाटे को लेकर है। भारत सरकार द्वारा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण किया जाता है। पूरी खबर पढ़े….

2.डॉ. कुमार को पशुपालन, डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार

राज्य शासन ने डॉ. ई. रमेश कुमार प्रमुख सचिव, जनजातीय कार्य एवं आयुक्त आदिवासी विकास (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ पशुपालन  पूरी खबर पढ़े….

3.पंजाब में कृषि नीति पर संदेह: किसानों ने उठाए सवाल, जल्द क्रियान्वयन की मांग

पंजाब में किसान संगठनों ने राज्य की कृषि नीति निर्माण समिति की सिफारिशों पर संशय जताया है। इनमें राज्य की अपनी बीमा योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सभी फसलों की सुनिश्चित खरीद शामिल है। सोमवार को कृषि नीति का मसौदा हितधारकों को सौंपा गया था। पूरी खबर पढ़े….

4.मध्यप्रदेश के 12 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना  

मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं; रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । पूरी खबर पढ़े….

5.नागदा एवं उज्जैन मंडी में नया सोयाबीन 5000 रुपये क्विंटल तक बिका, आवक तेज हुई

पूरे देशभर में अब सोयाबीन की कटाई का काम शुरू हो गया है। वही, उज्जैन सहित एमपी की अन्य मंडियों में नई सोयाबीन की अच्छी आवक भी शुरू होने लगी है। बीते दिन उज्जैन मंडी में कुल 30 बोरी नई सोयाबीन आवक हुई। साथ ही उज्जैन संभाग की नागदा मंडी में भी नए सोयाबीन की आवक रही। पूरी खबर पढ़े….

6.कृषि रसायन ने की नकली पोषक सुपर स्टार बेचने की शिकायत

प्रसिद्ध कंपनियों के कृषि उत्पादों के नाम से नकली माल बनाकर बेचने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा लि. के उत्पाद पोषक सुपर स्टार के नाम से नकली माल बेचने का सामने आया है,जो एक किसान की जागरूकता से उजागर हुआ। एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस / प्रशासन की नाकामी से नकली कृषि आदानों के बेचे जाने से किसान प्रभावित होते हैं। पूरी खबर पढ़े….

7.सोयाबीन, बासमती चावल के जरिए किसानों को पहुंचाया जाएगा लाभ: शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सोयाबीन, बासमती चावल, कपास और प्याज के जरिए लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। श्री चौहान जिले के रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले 10 दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव के समापन पर पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लिया। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी थी। भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की। पूरी खबर पढ़े….

8.सुमिल केमिकल ने नया उत्पाद ‘सल-एक्स्ट्रा’ लांच किया

सुमिल केमिकल इंडस्ट्रीज़ प्रा लि द्वारा गत दिनों लखनऊ में नया उत्पाद ‘सल-एक्स्ट्रा’ लांच किया गया। इस मौके पर कम्पनी के हेड क्रॉप न्यूट्रिशन श्री अंजनी मनबंश, सीनियर जीएम – क्रॉप न्यूट्रिशन एन्ड बायोलॉजिकल श्री रवीश सिंह, नेशनल सेल्स हेड श्री एनबी पटेल, रीजनल मैनेजर श्री ए.के. सिंह और श्री मानसिंह सहित बड़ी संख्या में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद थे, जो उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बहुत उत्साहित थे। पूरी खबर पढ़े….

9.खरीफ फसलों की बुवाई 1096 लाख हेक्टेयर पार धान, श्री अन्न और तिलहन में बड़ा उछाल

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 17 सितंबर 2024 तक खरीफ फसलों का कुल बुआई क्षेत्र 1096 लाख हेक्टेयर से अधिक हो चुका है, जो पिछले साल की तुलना में सामान्य से अधिक है। पूरी खबर पढ़े….

10.100 दिन में किसानों के लिए बड़ी योजनाएं: कृषि उत्पादकता और निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

 सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की, सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में किसानों के हित में कई नीतियां लागू की हैं, जिनका उद्देश्य कृषि उत्पादकता और निर्यात को बढ़ाना है। शाह ने बताया कि सरकार ने 14 क्षेत्रों में 15 लाख करोड़ रुपये की नीतियां लागू की हैं, जिनमें कृषि क्षेत्र भी शामिल है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements