सोयाबीन, बासमती चावल के जरिए किसानों को पहुंचाया जाएगा लाभ: शिवराज
18 सितम्बर 2024, विदिशा: सोयाबीन, बासमती चावल के जरिए किसानों को पहुंचाया जाएगा लाभ: शिवराज – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सोयाबीन, बासमती चावल, कपास और प्याज के जरिए लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
श्री चौहान जिले के रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पहुंचे। जहां उन्होंने पिछले 10 दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव के समापन पर पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लिया। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी थी। भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की। इसके साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित हुए। केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भगवान श्री गणेश से उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य, निरोगी काया की कामना की है। वही उन्होंने बताया कि सोयाबीन के जरिए किसानों को लाभ हो इसके लिए एक निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि खाद्य तेल बाहर से ही आयात किया जाता था, जिस पर अब तक कोई शुल्क नहीं लगता था। सोयाबीन सहित अन्य खाद्य तेलों पर 20 फ़ीसदी आयात ड्यूटी और अन्य कर मिलकर साढे 27 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा, जिससे स्थानीय तेल उद्योग को लाभ होगा। चौहान ने कहा कि सोयाबीन की डिमांड बढ़ेगी जिससे किसानों को इसके दाम भी अच्छे मिलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह रिफाइंड तेल के लिए भी आयात शुल्क में वृद्धि की गई है। प्याज के दाम किसानों को ठीक मिले उसके लिए निर्यात शुल्क 40 से घटकर 20 भेज दिए गए हैं। इसी प्रकार से बासमती चावल के निर्यात पर भी जो साढे 9 फीसदी टैक्स लगता था। उसे समाप्त कर दिया गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश को अनुमति दी गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: