कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: भारत-इजराइल I नई योजनाएं I कृषि उत्कृष्टता केंद्र I कृषि यंत्र I हैप्पी सीडर I दुग्ध उत्पादन
10 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. भारत-इजराइल ने कृषि क्षेत्र में नया समझौता किया: बागवानी और खाद्य सुरक्षा पर जोर
भारत और इजराइल ने कृषि और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए एक नया समझौता किया है। मंगलवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री अवि दिख्तर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पूरी खबर पढ़े….
2. ओडिशा से पहली बार विदेश गया मुनगा, दुबई पहुंचा परवल
ओडिशा के रायगड़ा जिले से सहजन (मुनगा) की पहली अंतरराष्ट्रीय खेप निर्यात की गई है। इसके साथ ही राज्य से दुबई के लिए परवल भी भेजा गया है। यह 910 किलो की खेप भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BPIA) से रवाना की गई। पूरी खबर पढ़े….
3. पुरानी नहरें होंगी हाईटेक, केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ की योजना को मंजूरी दी
खेती में सिंचाई की पुरानी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और जल की बर्बादी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई पहल को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत ‘कमान क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन’ (M-CADWM) की उप-योजना के आधुनिकीकरण को हरी झंडी दी गई। पूरी खबर पढ़े….
4. BIMSTEC कृषि बैठक में भारत ने रखा ‘कृषि उत्कृष्टता केंद्र‘ का प्रस्ताव, चौहान ने की ये अपील
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 अप्रैल 2025 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित तीसरी बिम्सटेक(BIMSTEC) कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका के कृषि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पूरी खबर पढ़े….
5. BIMSTEC: भारत-नेपाल-भूटान के बीच कृषि सहयोग को नई दिशा, काठमांडू में अहम बैठकें
भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काठमांडू में आयोजित तीसरी बिम्सटेक(BIMSTEC) मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान नेपाल और भूटान के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। इस दौरान नेपाल के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जो 1991 के पुराने समझौते की जगह लेगा। पूरी खबर पढ़े….
6. जलवायु परिवर्तन की चुनौती से जूझते मध्य प्रदेश में फल उत्पादन
कृषि क्षेत्र के एक विविध कार्य के रूप में बागवानी क्षेत्र अतिरिक्त आय का एक आशाजनक स्त्रोत बन गया है। बागवानी फसलों में सब्जियों के बाद एक बड़ा हिस्सा फलों का भी है। मध्य प्रदेश बागवानी फसलोत्पादन में एक अग्रणी राज्य के रूप में विकसित हो रहा है और रोजगार सृजन, अतिरिक्त आय तथा निर्यात प्रोत्साहन के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।पूरी खबर पढ़े….
7. मध्यप्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की तैयारियां शुरू, ग्राम स्तर पर होंगी गतिविधियां
मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को मंत्रालय में हुई राज्य स्तरीय शीर्ष समिति की बैठक में इस दिशा में कई निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा, “सहकारिता की पहुंच बढ़ाने और सतत विकास में इसके योगदान के लिए ग्राम और वार्ड स्तर पर गतिविधियां चलाई जाएं।” पूरी खबर पढ़े….
8. दुग्ध उत्पादन में बढ़ाएं सहकारिता: डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए दुग्ध उत्पादन में सहकारिता बढ़ाएं। इस काम के लिए गांव-गांव में उपलब्ध दुग्ध उत्पादक समितियों और दुग्ध उत्पादकों संघों को भी जोड़कर उन्हें प्रोत्साहन दें। पूरी खबर पढ़े….
9. कृषि यंत्रों के आवेदन आमंत्रित करने की तारीख 16 अप्रैल तक बढ़ाई
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र, भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्तमान में जारी कृषि यंत्रों के आवेदन आमंत्रित करने की दिनांक 16-04-2025 तक बढ़ा दी गई है। प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध लॉटरी दिनांक 17-04-2025 को सम्पादित की जावेगी। पूरी खबर पढ़े….
10. क्या है हैप्पी सीडर तकनीक? जिससे किसान बचा रहे लाखों
मध्यप्रदेश में नरवाई प्रबंधन को लेकर किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। बुधवार को किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने नरवाई जलाने के नुकसान और इसके प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर जैसी आधुनिक तकनीक पर जोर दिया। उनका कहना है कि यह तकनीक न केवल मिट्टी की उर्वरता को बचाती है, पूरी खबर पढ़े….