राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: संकर बीज I डीएपी, एनपीके I पशुपालन I लहसुन नई किस्म I जल संसाधन दिवस

11 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….

1. भारत-इजराइल ने कृषि क्षेत्र में नया समझौता किया: बागवानी और खाद्य सुरक्षा पर जोर

भारत और इजराइल ने कृषि और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने के लिए एक नया समझौता किया है। मंगलवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजराइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री अवि दिख्तर ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पूरी खबर पढ़े….

2. संकर बीज: कृषि में एक महत्वपूर्ण क्रांति

संकर बीज (Hybrid Seeds) कृषि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उन्नति और विकास का प्रतीक हैं। इन बीजों को दो अलग-अलग पौधों की किस्मों के मिलाने से उत्पन्न किया जाता है, जिनका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली, रोग प्रतिरोधी और उच्च उपज देने वाली फसलें उत्पन्न करना है। संकर बीजों ने पारंपरिक बीजों की तुलना में खेती के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाया है, पूरी खबर पढ़े….

3. इथेनॉल में भारत की रिकॉर्ड रफ्तार: गाँव, किसान और पर्यावरण– सभी को फायदा

भारत का इथेनॉल उद्योग आज दुनिया भर में चर्चा का विषय बन चुका है। स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में ये एक ऐसी कहानी है, जिसने 2025 के लक्ष्य से पहले ही पेट्रोल में करीब 20% इथेनॉल मिलाने का कमाल कर दिखाया। इस सेक्टर को और मजबूत करने के लिए आज नई दिल्ली में एक खास राउंड टेबल सम्मेलन हुआ, पूरी खबर पढ़े….

4. जल संसाधन दिवस के अवसर पर डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल पर जल संरक्षण के महत्व को बताया है. उन्होंने कहा कि “सुजिरा अमृतः सुवर्चाः शंभू मयोभूः” अर्थात जल न केवल अमृत स्वरूप है, बल्कि शुभ, पवित्र और जीवनदायक भी है. डॉ. यादव ने जल संसाधन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए जल के महत्व और संरक्षण की आवश्यकता को बताया है. पूरी खबर पढ़े….

5. कोरोमंडल और मा’अदेन ने डीएपी, एनपीके सप्लाय के लिए किया एमओयू 

भारत की जानी-मानी कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल और दुनिया के अग्रणी फॉस्फेट उर्वरक कंपनी मा’अदेन(Ma’aden) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए डी-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) और एनपी/एनपीके उर्वरकों की लंबे समय तक आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है। इस साझेदारी से दोनों कंपनियों के बीच सालों पुराना रिश्ता और मजबूत हो गया है। पूरी खबर पढ़े….

6. BIMSTEC: भारत-नेपाल-भूटान के बीच कृषि सहयोग को नई दिशा, काठमांडू में अहम बैठकें

भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काठमांडू में आयोजित तीसरी बिम्सटेक(BIMSTEC) मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान नेपाल और भूटान के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं कीं। इस दौरान नेपाल के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक नए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जो 1991 के पुराने समझौते की जगह लेगा। पूरी खबर पढ़े….

7. मूंग में खरपतवार प्रबंधन

दलहनी फसलों में मूंग एक महत्वपूर्ण फसल है इसके दानों में लगभग 23-24 प्रतिशत प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, और विटामिन की प्रचुर मात्रा होती है इसका उपयोग दाल के अलावा नमकीन, पापड़ एवं मिठाइयाँ बनाने में भी होता है। पूरी खबर पढ़े….

8. अब गाय-भैंस पालने पर मिलेगा 42 लाख तक अनुदान, जानें पूरी स्कीम

मध्य प्रदेश सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना को मंजूरी दी है। यह योजना पहले मुख्यमंत्री पशुपालन योजना के नाम से चल रही थी। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने इसे नए स्वरूप में लागू करने का फैसला किया। पूरी खबर पढ़े….

9. किसान धाकड़ ने लहसुन की नई किस्म धमनार क्रांति तैयार की

मंदसौर जिले के गांव धमनार के निवासी श्री बद्रीलाल धाकड़ द्वारा लहसुन की नई  वैरायटी तैयार की है। इस लहसुन का नाम किसान द्वारा धमनार क्रांति रखा गया है। श्री धाकड़ ने बताया कि यह वैरायटी दूसरी किस्म की लहसुन से कम खर्च पर उगाई जा सकती है। इसका ज्यादा उत्पादन होता है। पूरी खबर पढ़े….

10. क्या है हैप्पी सीडर तकनीक? जिससे किसान बचा रहे लाखों

मध्यप्रदेश में नरवाई प्रबंधन को लेकर किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिशें तेज हो रही हैं। बुधवार को किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने नरवाई जलाने के नुकसान और इसके प्रबंधन के लिए हैप्पी सीडर जैसी आधुनिक तकनीक पर जोर दिया। उनका कहना है कि यह तकनीक न केवल मिट्टी की उर्वरता को बचाती है, बल्कि खेती को और टिकाऊ बनाने में भी मदद करती है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements