National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बेंगलुरू में किसान सुविधा काउंटर का किया शुभारंभ

Share

08 जनवरी 2024, बेंगलुरु: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बेंगलुरू में किसान सुविधा काउंटर का किया शुभारंभ – केंद्रीय कृषि और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार 7 जनवरी 2023 को बेंगलुरू में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईआईएचआर) का दौरा किया।  श्री मुंडा ने यहां किसानों, विद्यार्थियों व वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया तथा किसान सुविधा काउंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एमओयू भी किए गए।

इस अवसर पर श्री मुंडा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आईआईएचआर 54 बागवानी फसलों पर काम कर रहा है और उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित देशभर के किसानों के लाभ के लिए उष्णकटिबंधीय फलों, सब्जियों व फूलों की फसलों सहित बागवानी फसलों की 300 से अधिक किस्में विकसित की गई हैं तथा संस्थान ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भी अच्छा काम किया है।

कृषि अर्थव्यवस्था में बागवानी का 33 फीसदी योगदान

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था में बागवानी का योगदान 33 प्रतिशत है जिसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, जिसकी काफी संभावनाएं है। श्री मुंडा ने कहा कि हम न केवल घरेलू बाजार में बल्कि दुनिया के बाजारों में और बेहतर ढंग से अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। बागवानी क्षेत्र देश के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण घटक माना जा रहा है। यह क्षेत्र नए तरीके से अपनी आय बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। भारत में बागवानी उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है, जो वर्ष 2022-23 के दौरान 350 मिलियन टन हो गया है।

श्री अर्जुन मुंडा ने बागवानी उत्पादों के भंडारण, खाद्य प्रसंस्करण, विपणन के महत्व को समझाया व किसानों को सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन का लक्ष्य रखने का अनुरोध किया ताकि उनके उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

श्री मुंडा ने वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक किसानों को अपनी प्रयोगशालाओं में लाने और नवीनतम अनुसंधान तकनीकों को उनके साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे किसानों को उत्पादकता, पैदावार व आय को टिकाऊ तरीके से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements