अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों को रोजगार दें : प्रधानमंत्री
15 जून 2022, नई दिल्ली । अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों को रोजगार दें : प्रधानमंत्री – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया-
“पीएम @नरेन्द्रमोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।”
महत्वपूर्ण खबर: आईसीएआर द्वारा स्कूली शिक्षा में कृषि पाठ्यक्रम को जोड़ने पर मंथन – श्री तोमर