राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: कृषि यंत्र I सोयाबीन कीमते I ट्रैक्टर I पीएम-किसान I प्याज के दाम I दालों की अच्छी पैदावार

07 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…

1.कृषि यंत्रों हेतु आवेदन की तिथि 4 अक्टूबर तक बढ़ाई

Advertisement
Advertisement

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, भोपाल द्वारा कृषि यंत्र  ट्रैक्टर  चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) एवं  श्रेडर/मल्चर के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसकी अंतिम तिथि  पहले 30  सितंबर और फिर २ अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी। पूरी खबर पढ़े….

2.अक्टूबर 2024 में वैश्विक मंदी से सोयाबीन की कीमतों पर असर पड़ेगा: किसानों को क्या उम्मीद करनी चाहिए

Advertisement8
Advertisement

भारत के प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों में से एक मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कटाई का मौसम नजदीक आ रहा है, किसान अक्टूबर 2024 में मंडी की कीमतों को समझने के लिए उत्सुक हैं। 2022 से 2024 तक के ऐतिहासिक डेटा के आधार पर, भविष्य के रुझानों की भविष्यवाणी करना और किसानों को अपनी उपज को बाजार में कब लाना है, पूरी खबर पढ़े….

Advertisement8
Advertisement

3.ट्रैक्टर खरीदें या किराए पर लें, भारतीय किसानों के सामने बढ़ती दुविधा

भारत का ट्रैक्टर बाजार, जिसे कभी कृषि क्रांति का प्रतीक माना जाता था, 10 लाख ट्रैक्टर यूनिट की बिक्री के करीब पहुंच गया था, हाल के वर्षों में ठहराव का सामना कर रहा है। 2022 में कुल ट्रैक्टर बिक्री 9,15,474 यूनिट थी जो 2023 में घटकर 9,12,061 यूनिट रह गई। 2024 में बाजार में 5-7 प्रतिशत की और गिरावट आने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़े….

4.प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम-किसान की 18वीं किस्त जारी की; 20,000 करोड़ हस्तांतरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी की। इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के ₹20,000 करोड़ से अधिक की राशि का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त हुआ। पूरी खबर पढ़े….

5.मारुत ड्रोन: अक्टूबर में मुफ्त डीजीसीए पायलट प्रशिक्षण के साथ ड्रोन खरीदारों को मिलेगा बड़ा लाभ

Advertisement8
Advertisement

 अग्रणी ड्रोन तकनीकी कंपनी मारुत ड्रोन अपने ग्राहकों को मुफ्त डीजीसीए प्रमाणित पायलट प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस पहल के तहत ग्राहक डीजीसीए द्वारा प्रमाणित रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी वैधता 10 वर्षों तक होगी। साथ ही, उन्हें ड्रोन संचालन और नियमों की जानकारी भी मिलेगी, जिससे ड्रोन तकनीक में उनकी एंट्री अधिक सुलभ हो जाएगी। पूरी खबर पढ़े….

6.केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, प्याज के दाम में इजाफा नहीं होगा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्याज के दाम में इजाफा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि सरकार के पास प्याज का बंपर स्टॉक है. सरकार जरूरत पड़ने पर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति करेगी.  केंद्रीय मंत्री भोपाल में कहा कि सरकार ने सोयाबीन का मिनियम सपोर्ट प्राइस तय किर दिया है. पूरी खबर पढ़े….

7.अच्छे मानसून से बढ़ीं दालों की अच्छी पैदावार की उम्मीद

इस साल अच्छे मानसून के चलते खरीफ की बेहतरीन फसल होने की संभावना है. साथ ही केंद्र सरकार आने वाले कुछ दिनों में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से दालों के बढ़ते आयात के कारण, आगामी त्योहारी महीनों में दालों की कीमतों पर कुछ अंकुश लगाने की योजना बना रही है. इस साल लगभग सभी दाल उत्पादक क्षेत्रों में मानसूनी बारिश ने घरेलू खरीफ फसल की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. पूरी खबर पढ़े….

8.प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 23,300 करोड़ रुपये की कृषि पहलों का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में लगभग 23,300 करोड़ रुपये की विभिन्न कृषि और पशुपालन संबंधित पहलों का शुभारंभ किया। इन पहलों में पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का वितरण, नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त का वितरण, कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 7,500 से अधिक परियोजनाओं को समर्पित करना, 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना, महाराष्ट्र में कुल 19 मेगावाट क्षमता वाले पांच सौर पार्कों का निर्माण और पशुओं के लिए यूनिफाइड जीनोमिक चिप के साथ देशी सेक्स-निर्धारित वीर्य तकनीक का शुभारंभ शामिल है। पूरी खबर पढ़े….

9.मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दामों में गिरावट: अक्टूबर 2024 का जिला-वार विश्लेषण

अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोयाबीन की थोक कीमतों में गिरावट देखी गई है। सितंबर 2024 और अक्टूबर 2023 की तुलना में सोयाबीन के भावों में कमी दर्ज की गई। कुल आगमन भी 79,997 टन रहा, जो अक्टूबर 2023 के 1,85,194 टन से 56% कमहै। किसान इस उम्मीद में सोयाबीन रोक रहे हैं कि सरकार जल्द ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू करेगी। पूरी खबर पढ़े….

10.मध्यप्रदेश के 24 जिलों में पीएम पोषण योजना से बच्चों को मिल रहा पौष्टिक आहार

 प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पीएम पोषण योजना) से मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में बच्चों को पके हुए पोषण आहार का लाभ मिल रहा है। खासकर, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) वाले 24 जिलों में रहने वाले बच्चे इस योजना से अधिक लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कुपोषण और बौनेपन जैसी समस्याओं को कम करना है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements
Advertisement5
Advertisement