छत्तीसगढ़ में कृभको द्वारा ग्रामीण खेलकूद का आयोजन
22 नवम्बर 2022, दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कृभको द्वारा ग्रामीण खेलकूद का आयोजन – 69वां सहकारिता सप्ताह एवं बाल दिवस के अवसर पर कृभको दुर्ग द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लत्ताबोद (बालोद) में ग्रामीण खेलकूद कार्यक्रम एवं पेयजल सुविधा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य लताबोड़ा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ललित साहू अध्यक्ष शाला विकास एवं जनभागीदारी समिति लताबोड़ा के द्वारा की गई । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ए. के. गुप्ता मुख्य राज्य विपणन प्रबंधक रायपुर (छग), श्री हरिश्चंद्र साहू जनपद सदस्य लताबोड़ा, श्री गंगा प्रसाद साहू सरपंच लताबोड़ा, श्री पूरन साहू अध्यक्ष जय किसान समिति लताबोड़ा , श्री ए. आर. कोमिया प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त स्टॉफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय। कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आए हुए सभी अथितियों को परिचय कराते हुए पुष्पगुच्छ से सभी को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बाल दिवस के अवसर पर कृभको द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमे कुल 18 खेलों जैसे क्रिकेट, कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, गोला फेंक इत्यादि का आयोजन किया, जिसमे कुल 408 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
7 खेलो में सभी प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को कृभको द्वारा ट्रॉफी एवम मेडल से सम्मानित किया गया इसके साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया 7 इसके साथ ही पेयजल सुविधा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री ए के गुप्ता जी मुख्य राज्य विपणन प्रबंधक रायपुर (छ ग) जी के द्वारा वोल्टास वाटर कूलर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लताबोड़ को निशुल्क प्रदान किया 7 श्री ए के गुप्ता जी मुख्य राज्य विपणन प्रबंधक रायपुर (छ ग) ने संबोधित करते हुए कृभको के संबंध में सभी उपस्थित अतिथियों एवम छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए कृभको द्वारा किए जा रहे व्यापारिक गतिविधियों सहित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवम सभी छात्र छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद देते हुए अपने वाणी को विराम दिया 7 इसके पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कृतिका साहू जी जिला पंचायत सदस्य लाताबोड ने सभी को संबोधित करते हुए कृभको द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को बाल दिवस की सुभाकमनाएं देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया 7 कार्यक्रम के अंत में श्री ए आर कोमिया जी प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लताबोड़ ने सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कृभको द्वारा बाल दिवस के अवसर पर इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवम विद्यालय को वाटर कूलर भेंट प्रदान करने के लिए भी विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कार्यकम का सफल आयोजन के लिए सभी स्टॉफ, अतिथियों आदि का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषण की
महत्वपूर्ण खबर: अंकुर सीड्स का नया मोटा हाइब्रिड धान- 6077 लांच