State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में कामधेनु विश्वविद्यालय में देशभक्ति एवं पुराने गीत प्रतियोगिता का आयोजन

Share

18 मई 2023, दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कामधेनु विश्वविद्यालय में देशभक्ति एवं पुराने गीत प्रतियोगिता का आयोजन – दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नीलू गुप्ता के नेतृत्व में 10 मई 2023 को 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर अंतर महाविद्यालयीन देशभक्ति एवं पुराने (1990 दशक के) गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवणे द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवणे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. नीलू गुप्ता, डॉ. ए.के. त्रिपाठी दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर उपस्थित थे तथा अनुभवी निर्णायक श्री संतोष कुमार ढीमर एवं श्रीमती विनीता ढीमर गायिका शामिल हुए।

कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवणे ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगीत जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। संगीत कला मन के भावों को प्रकट करने का एक माध्यम है, संगीत किसी भी उम्र के व्यक्ति के तनाव को दूर करने का एक प्रभावी तरीका है। इस कला को अपने जीवन में अपनाकर कई प्रकार के मनोविकारों से बचा जा सकता है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्था से लगभग 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें अधिकारियों की श्रेणी में प्रथम डॉ. शब्बीर कुमार अनंत, द्वितीय डॉ. दीप्ति किरण बरवा एवं तृतीय श्री छविंद्र कुमार पैंकरा तथा छात्र-छात्राओं की श्रेणी में प्रथम वागेस वत्स, द्वितीय तेजस्वी कुमार एवं तृतीय अंजनी मिश्राम एवं श्रेयांश रंगरी रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. दुर्गा चौरसिया प्राध्यापक, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी श्री ए.बी.एस.दीवान, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Share
Advertisements