छत्तीसगढ़ में कृभको का ‘उर्वरक संवर्धन’ कार्यक्रम सम्पन्न
1 मई 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में कृभको का ‘उर्वरक संवर्धन’ कार्यक्रम सम्पन्न – कृषक भारती कोआपरेटिव लि. (कृभको) रायपुर के तत्वाधान में ‘उर्वरक संवर्धन’ कार्यक्रम का आयोजन कृषि महाविद्यालय, बेमेतरा में सम्पन्न हुआ।
जिसके मुख्य अतिथि श्री आशीष छाबड़ा, विधायक, बेमेतरा, अध्यक्षता डॉ. एम.पी. ठाकुर, अधिष्ठाता, रेवेंद्र सिंह वर्मा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि श्री आर.एस. तोमर, वरिष्ठ राज्य प्रबंधक, कृभको रायपुर, (छ.ग.) डॉ. अशीत पाण्डेय, प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, डॉ. तोषण ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, डॉ. टिंडे साहू, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, डॉ. हेमलता निराला, सहायक प्राध्यापक, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा, डॉ.आशीष श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. देवचरण गोसाई, श्री रमेन दास, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, कृभको रायपुर, कृषि महाविद्यालय, बेमेतरा के छात्र-छात्राओं, कृषि विज्ञान केंद्र, बेमेतरा के अधिकारी/कर्मचारी सहित लगभग 180 लोगों की उपस्थिति रही।
मुख्य अथिति श्री आशीष छाबड़ा, विधायक, बेमेतरा ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया हैं। तथा इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित नए धान के बीज इंदिरा बीज का किसानों को वितरण भी किया गया । डॉ. एम.पी. ठाकुर, अधिष्ठाता, रेवेंद्र सिंह वर्मा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बेमेतरा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे लिया जाये इसके बारे में जानकारी दी गयी। श्री आर.एस. तोमर, वरिष्ठ राज्य प्रबंधक, कृभको रायपुर, (छ.ग.) ने अपने संबोधन में यह बताया कि कृभको राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य रासायनिक उर्वरकों का उत्पादन एवं सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों कि समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। कृभको द्वारा डी.ए.पी. एवं अन्य फास्फेटिक उर्वरकों का आयात कर देश के किसानों को सही समय पर सही दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक प्रदाय कर देश कि समृद्धि के लिए प्रयासरत है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें