कम्पनी समाचार (Industry News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

आईआईएल को पीएमएफएआई एगकेम अवार्ड्स से किया सम्मानित

15 फरवरी 2024, नई दिल्ली: आईआईएल को पीएमएफएआई एगकेम अवार्ड्स से किया सम्मानित – इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड (IIL) को दुबई में आयोजित पीएमएफएआई एगकेम (PMFAI AGCHEM) अवॉर्ड में “फसल समाधान में उत्कृष्ट नवाचार” और वृहद् स्तर  की कंपनियों के लिए “सामाजिक उत्तरदायित्व उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, राजेश अग्रवाल ने कहा, “ये पुरूस्कार कृषि क्षेत्र में अग्रणी समाधान और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति दृढ़ समर्पण के लिए हमारी टीम के चल रहे प्रयास को दर्शाती हैं। आईआईएल में, हम एक ऐसे उद्देश्य से प्रेरित होते हैं जो हमारे किसानों की वास्तविक जरूरतों और आकांक्षाओं पर केंद्रित है, जो नवीन उत्पाद विकास में हमारा मार्गदर्शन करता है। अपनी सीएसआर शाखा, आईआईएल फाउंडेशन के माध्यम से, हम किसानों के साथ प्रभावशाली साझेदारी बनाते हुए, किसान जागरूकता और शिक्षा के लिए सक्रिय रूप से पहल करते हैं। हमारी प्रतिबद्धता कृषि प्रगति को आगे बढ़ाने और कृषक समुदायों की समृद्धि को बढ़ावा देने में बनी हुई है।”

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements