सकरी पत्ती खरपतवारों का सफाया, धानुका का टरगा सुपर भाया
4 अगस्त 2021, रतलाम । सकरी पत्ती खरपतवारों का सफाया, धानुका का टरगा सुपर भाया – धानुका का टरगा सुपर, सोयाबीन की फसल में उगने वाले सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की अच्छी तरह से रोकथाम करता है। इसलिये मुझे टरगा सुपर भाया है। यह कहना है, ग्राम विलपांक, जिला रतलाम निवासी किसान श्री संदीप जाट का। श्री संदीप जाट ने बताया कि मेरे पास 50 बीघा जमीन है जिसमें सोयाबीन की फसल बोता हूँ। सकरी पत्ती वाले खरपतवार सोयाबीन की फसल पर विपरीत असर डालते हैं। इससे उपज में कमी आ जाती है।
मैंने अपने खेत में धानुका कंपनी के टरगा सुपर का प्रयोग किया। टरगा सुपर से सोयाबीन में सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की अच्छी तरह से रोकथाम हुई। मुझे खरपतवार मुक्त फसल मिली जिसके कारण सोयाबीन की अधिक उपज भी प्राप्त हुई। वे कहते हैं कि टरगा सुपर एक अनोखा उत्पाद है। मैं इसके परिणामों से संतुष्ट हूँ और धानुका कंपनी का आभार व्यक्त करता हूँ। श्री जाट अपने अनुभव के आधार पर अन्य किसान भाईयों को सोयाबीन में सकरी पत्ती वाले खरपतवारों की रोकथाम करने के लिये धानुका के टरगा सुपर का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। किसान भाई उनसे मो.: 7697961884 पर संपर्क कर सकते हैं।