ह्युंडई द्वारा आयोजित नवरात्रि कार कैम्प में आयें और न्यूनतम दर पर सर्विस पायें
20 अक्टूबर 2020, भोपाल। ह्युंडई द्वारा आयोजित नवरात्रि कार कैम्प में आयें और न्यूनतम दर पर सर्विस पायें – नवरात्रि के त्यौहार को और भी ख़ास बनाने देश की सबसे पंसदीदा व सबसे बड़ी निर्यातक ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) द्वारा बेहद ख़ास उत्सवी ऑफर्स पेश किए गए हैं जो ग्राहकों की खुशियों को कई गुना बढ़ा देंगी। नवरात्रि कार केयर कैंप का आयोजन 14 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2020 तक किया जा रहा है जिसके तहत कई आकर्षक व शानदार ऑफर्स प्रस्तुत किए गए हैं।
महत्वपूर्ण खबर : इफको द्वारा पोषण अभियान-2020 में सब्जी बीज वितरण
नवरात्रि कार केयर कैंप में ग्राहक न्यूनतम कीमत पर सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इसी के तहत कार मेंटेनेंस की सुविधा भी कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है। जैसे इंटीरियर व एक्सटीरियर ब्यूटीफिकेशन पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, 5 साल पुरानी कार पर मैकेनिकल रिपेयर पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट व बैलेंसिंग पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ टायर्स पर भी विशेष ऑफर्स दिए जा रहे है। इसी के साथ कार पर 50 प्वाइंट फ्री चेकअप का भी लाभ ग्राहक ले सकते हैं। ह्युंडई द्वारा प्रस्तुत नवरात्रि विशेष ऑफर ग्राहकों के लिए एक शानदार सुविधा है। समय-समय पर प्रस्तुत विशेष ऑफर्स व सेवाओं के कारण ह्युंडई ने लोगों के दिल में एक अलग पहचान बनाई है और देश की पहली कम्पनी बनी जो कस्टमर सेटिफेक्शन में 3 साल से प्रथम स्थान बनाए हुए है।