20 अक्टूबर 2020, मुरैना। इफको द्वारा पोषण अभियान-2020 में सब्जी बीज वितरण – इफको द्वारा पोषण अभियान- 2020 के तहत आंगनबाड़ी महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पोषण वाटिका हेतु सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 600 आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता व 150 अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, इफको ट्रस्ट के संचालक श्री अरुण सिंह तोमर, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, इफको नई दिल्ली से विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक, विपणन, ग्वालियर श्री एस.वी. सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इफको के विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में पोषण आहार एवं इफको द्वारा चलायी जा रही विपणन व कृषक हितैषी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
महत्वपूर्ण खबर : जीएसएफसी द्वारा कैल्शियम नाइट्रेट एवं बोरोनेटेड कैल्शियम नाइट्रेट का स्वदेशी उत्पादन शुरू
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे देश में कुपोषण मिटाने के लिए भारत सरकार द्वारा महिला पोषण आहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इफको के सहयोग से कृषक विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से आंगनबाडिय़ों में सब्जियों के पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।
श्री एस.वी. सिंह, उप महाप्रबंधक(विपणन), इफको, ग्वालियर द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया।