इफको द्वारा ग्वालियर संभाग में कृषि विस्तार, प्रशिक्षण अभियान
22 जुलाई 2024, भोपाल: इफको द्वारा ग्वालियर संभाग में कृषि विस्तार, प्रशिक्षण अभियान – इफको द्वारा मध्य प्रदेश में कृषि विस्तार कार्यक्रम, प्रशिक्षण निरंतर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम किए। ग्वालियर संभाग की इन समस्त जिला स्तरीय बैठकों में इफको के उपमहाप्रबंधक डॉ. डी.के. सोलंकी ने प्रमुखता से भाग लेकर अधिकारियों, उद्यमियों, कृषकों को इफको के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. सोलंकी ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के साथ इफको के अन्य उत्पाद सागरिका, जैव उर्वरक एवं जल विलेय उर्वरक आदि के उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
ग्वालियर जिले में सहकारिता एवं कृषि अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला
ग्वालियर, जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सहकारिता एवं कृषि अधिकारियों की संयुक्त कार्यशाला का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक कृषि, श्री डी.एल. कोरी, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख, डॉ. एस.एस. कुशवाह, डॉ. डी.के. सोलंकी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आत्मा बीटीएम एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थिति थे। इस अवसर पर श्री कोरी ने नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने में इस कार्यशाला की उपयोगिता बताई। डॉ. कुशवाह ने जिले में केन्द्र द्वारा चलायी जा रही किसान उपयोगी गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन श्री आर.के. महोलिया, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, इफको, ग्वालियर द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: