समुन्नति के एफपीओ सम्मेलन में 183 एफपीओ ने भाग लिया
29 जून 2023, नई दिल्ली: समुन्नति के एफपीओ सम्मेलन में 183 एफपीओ ने भाग लिया – समुन्नति ने 22 और 23 जून, 2023 को हैदराबाद में एफपीओ कॉन्क्लेव के अपने पहले संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया। दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर से 183 एफपीओ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में तेलंगाना सरकार के कृषि मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी भी शामिल हुए। समुन्नति के संस्थापक और सीईओ अनिल कुमार एसजी ने अपने स्वागत भाषण में संगठन को आगे बढ़ाने और इसके बदले में इससे जुड़े एफपीओ को सशक्त बनाने का अपना अनुभव साझा किया।
यह आयोजन एफपीओ की दो प्रमुख चुनौतियों – वित्त और बाजार पहुंच तक का समाधान खोजने पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम में प्लाज़्मा वाटर्स, गरुड़ एयरोस्पेस, पे-नियर-बाय और एमसीएक्स (MCX) की सफलता और उनके नवाचारों को भी प्रदर्शित किया गया।
एनएएफपीओ द्वारा प्रकाशित ‘स्टेट ऑफ सेक्टर रिपोर्ट 2023 – फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया’ को कॉन्क्लेव में ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक अनीश कुमार ने लॉन्च किया, जो एफपीओ के लिए उनकी सफलता का अनुमान लगाने के लिए विश्वसनीय डेटा जोड़ रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )