कम्पनी समाचार (Industry News)

नेक्सस बायोसाइंस के उत्कृष्ट उत्पाद ग्रोफिल व लगाम किसानों के लिए वरदान

12अगस्त 2022, रायपुर । नेक्सस बायोसाइंस के उत्कृष्ट उत्पाद ग्रोफिल व लगाम किसानों के लिए वरदान देश की अग्रणी कंपनी नेक्सस बायोसाइंस प्रा.लि. ने अपने उत्कृष्ट उत्पाद ग्रोफिल व लगाम को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी के जोनल मैनेजर श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के दोनों उत्पाद ग्रोफिल व लगाम किसानों की पहली पसंद बन चुके हैं। इसके प्रयोग से धान की फसलों में जड़ों का अच्छा विकास होगा, कंसों की संख्या बढ़ेगी। जिससे उत्पादन अधिक होगा।

ग्राम-बेलमांड जिला-बालोद के प्रगतिशील कृषक श्री तीरथ साहू ने बताया कि ग्रोफिल व लगाम दोनों अच्छे उत्पाद हैं। इसके उपयोग से धान की फसल अच्छी है कंसों की संख्या 25-30 से भी अधिक है। साथ ही जड़ों का भरपूर विकास होने से मेरी धान की फसल हरी-भरी है। मैं इन दोनों उत्पादों से संतुष्ट हूँ। आने वाले समय में भी हम इन्हीं उत्पादों का प्रयोग करेंगे।के स्थानीय विक्रेता हिरवानी कृषि केन्द्र लाटाबोर से श्री तुकेश हिरवानी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *