कृषक महिलाओं को सब्जी बीज किट वितरण
वर्षभर सब्जियाँ और 5 फलदार पौधे लगाएं
7 जुलाई 2022, टीकमगढ़: कृषक महिलाओं को सब्जी बीज किट वितरण – कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ द्वारा कृषक महिलाओं को पोषण वाटिका (किचन गार्डन) विकसित करने की दृष्टि से 50 खरीफ मौसम की सब्जी बीज किट का वितरण डॉ. बी.एस. किरार, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. एस.के. जाटव द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में डॉ. एस.के. सिंह वैज्ञानिक (उद्यानिकी) द्वारा पोषण वाटिका के उचित जल निकास भूमि का चयन, क्यारियों की तैयारी एवं सब्जी लगाने की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी गयी। पोषण वाटिका लगाने से घर के आस-पास की खाली जगह का सही उपयोग होगा और परिवार के सदस्यों की सब्जी लगाने एवं गुड़ाई-निंदाई आदि कार्य में रुचि पैदा होगी जिससे खाली समय का सदुपयोग और परिवार को आवश्यकतानुसार ताजी व कीटनाशक मुक्त सब्जी प्राप्त होगी। डॉ. किरार ने पोषण वाटिका में वर्षभर सब्जियाँ और 5 फलदार पौधे लगाने पर जोर दिया, जिससे सब्जी एवं फलों पर होने वाले व्यय को कम किया जा सके और बताया कि पर्याप्त फल एवं सब्जी खाने से परिवार का प्रत्येक सदस्य स्वस्थ रहेगा तथा पौधों से हमें फल भी प्राप्त होंगे साथ ही मानव समाज को शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलेगी। डॉ. एस.के. जाटव, वैज्ञानिक द्वारा पोषण वाटिका एवं फलदार पौधों का मनुष्य के जीवन में महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया साथ ही फलदार पौधे लगाने की तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा फलदार पौधे जैसे – आम, अमरूद, नीबू, आमला, अनार, करौंदा, इमली, महुआ, सहजन, आदि के पौधों में उपलब्ध विटामिन्स एवं पोषक तत्वों से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम मंजरी फाउंडेशन गैर-शासकीय संस्था के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक, डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. यू.एस. धाकड़ एवं डॉ. आई.डी. सिंह, श्री हंसनाथ खान, कार्यक्रम सहायक व जयपाल छिगारहा, उद्यानिकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर: यूपीएल ने धान के लिए फ्लूपाइरीमिन कीटनाशक ‘केवुका’ लॉन्च किया