Farming Solution (समस्या – समाधान)

बगीचे में कुंदरू लगाना चाहते हैं, कृपया तकनीकी बतायें

Share
  • शिवशंकर यादव

21 फरवरी 2023,  भोपाल । बगीचे में कुंदरू लगाना चाहते हैं, कृपया तकनीकी बतायें –

समाधान– कुंदरू एक बहुत उपयोगी तथा नगदी सब्जी फसल है। एक बार लगाने के बाद बेल 4-5 वर्ष तक फल देती है। केवल रखरखाव की जरूरत होती है। आपके क्षेत्र में कुंदरू की पैदावार होती है। आप भी लगायें परन्तु निम्न तकनीकी भी अपनायें।

  • उत्तम जल निकास वाली दोमट भूमि इसके लिये उपयुक्त है।
  • इसको जून-जुलाई तथा फरवरी-मार्च दोनों मौसम में लगाया जा सकता है।
  • 3&3 मीटर दूरी पर 30&30&20 से.मी. के गड्ढे तैयार कर लें उसमें 10 किलो गोबर खाद भरें।
  • उर्वरकों में प्रति बेल 50 ग्राम यूरिया, 100 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 10 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डालें।
  • उन्नत किस्म जैसे एसी 5, एसी 48, आई.आई. व्ही.आर. सी1 एवं 2 का विकास किया गया है।
  • बेलों को सहारा देने के लिए तार का मंडप तैयार करें ताकि बेलों का विकास अच्छा हो और 2-4 साल तक उत्पादन मिलता रहे।
  • ग्रीष्मकाल में 5-7 दिनों के अंतर में सिंचाई करें।
  • फलन लगातार 8-9 माह तक होता है। 3-4 दिनों के अंतर से तुड़ाई करें ।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *