हमारे क्षेत्र के लिये आलू की कौन-कौन सी जातियां उपयुक्त हैं, तकनीकी भी बतायें
- रामाजी साहू
15 नवम्बर 2022, भोपाल । हमारे क्षेत्र के लिये आलू की कौन-कौन सी जातियां उपयुक्त हैं, तकनीकी भी बतायें –
समाधान– छत्तीसगढ़ क्षेत्र में आलू की खेती के विस्तार की प्रबल संभावनायें हैं आप भी आलू लगायें निम्न तकनीकी अपनायें।
- जातियों में कुफरी लवकर, कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी अशोका तथा कुफरी जवाहर अगेती किस्में हैं जो 70-80 दिन में आ जाती हैं। कुफरी सूर्या, कुफरी ज्योति, कुफरी पुखराज एवं कुफरी बादशाह है।
- खेत की तैयारी बहुत अच्छी होना चाहिये ताकि कंदों का विकास ठीक से हो सके।
- 260 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश तथा गोबर खाद 20-30 टन आखिरी जुताई के समय प्रति हे.की दर से डालें।
- मिट्टी चढ़ाना आलुओं के अच्छे विकास के लिये जरूरी है नींदा निकालते समय यह कार्य भी किया जाये।
- सिंचाई 10-15 दिनों के अंतर से करते रहें।
महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में 54 लाख हेक्टेयर से अधिक हुई बोनी